पटना में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 17 ओवरलोड बालू लदे ट्रक और 5 ट्रैक्टर जब्त
पटना और आसपास के इलाकों में इन दिनों ओवरलोडेड वाहनों का परिवहन बढ़ा हुआ है. इन वाहनों पर अधिकतर बालू लदे होते हैं. इन वाहनों पर कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया था. जिसके बाद दानापुर से बड़ी संख्या में वाहन जब्त किए गए हैं.
By Anand Shekhar | August 7, 2024 7:11 PM
Illegal Sand Mining: बिहार में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ प्रशासन सख्त दिख रही है. इसी कड़ी में पटना के सगुना मोड़ के पास एसडीओ प्रदीप सिंह के साथ एएसपी दीक्षा, जिला खनन पदाधिकारी और प्रभारी थानाध्यक्ष की टीम ने बालू लदे और ओवरलोडेड वाहनों की जांच की. जांच के दौरान दर्जनों गाड़ियों की जांच की गई. इस दौरान कई ओवरलोडेड वाहन जब्त किए गए हैं. सभी जब्त ट्रक में बालू लदा हुआ था.
डीएम के निर्देश पर कार्रवाई
बताया जाता है ओवरलोड वाहनों के परिवहन को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर सगुना मोड़ खगौल रोड में छापेमारी की गई. इस संबंध में एसडीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि निर्देश के आलोक में छापेमारी के दौरान ओवर लोड बालू लदे 17 ट्रक व 5 ट्रैक्टर को जब्त किया गया.
एसडीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी ने जब ओवरलोड बालू लदे ट्रक और ट्रैक्टर का चालान चेक किया तो वह सही पाया गया. लेकिन ट्रक और ट्रैक्टर पर चालान में अंकित मात्रा से अधिक बालू लोड था. जिसके आधार पर जिला खनन पदाधिकारी ने सभी वाहनों पर जुर्माना लगाया. इसके अलावा अवैध बालू लदे ट्रक और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया.
आगे भी होती रहेगी ऐसी कार्रवाई
एसडीओ ने कहा कि भविष्य में भी ओवरलोड बालू लदे वाहनों का परिचालन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसी जांच आगे भी जारी रहेगी जिससे अवैध गतिविधियों पर लगाम लग सके.
ये भी देखें: विनेश फोगाट घोषित हुई अयोग्य, तो क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.