अभिनेता पंकज त्रिपाठी बने बिहार खादी के ब्रांड एंबेसेडर, मंत्री बोले- मधुबनी खादी को दिया जा रहा बढ़ावा

पटना : बॉलीवुड अभिनेता व बिहार के गोपालगंज निवासी पंकज त्रिपाठी को बिहार की खादी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. मीडियाकर्मियों से बातचीत में सूबे के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने बताया कि बिहार उद्योग विभाग की ओर से पंकज त्रिपाठी को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. अब वहबिहार की खादी का प्रचार-प्रसार करेंगे.

By Kaushal Kishor | June 10, 2020 8:21 PM
an image

पटना : बॉलीवुड अभिनेता व बिहार के गोपालगंज निवासी पंकज त्रिपाठी को बिहार की खादी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. मीडियाकर्मियों से बातचीत में सूबे के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने बताया कि बिहार उद्योग विभाग की ओर से पंकज त्रिपाठी को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. अब वहबिहार की खादी का प्रचार-प्रसार करेंगे.

Also Read: बिहारी कलाकारों को देश-विदेश में कला प्रदर्शन करने का मिलेगा मौका, बिहार के कला संस्कृति व युवा विभाग ने केंद्र सरकार के साथ किया MOU

उद्योग मंत्री श्याम रजक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के पुनपुन प्रखंड के बीडीओ, एमओ, लघु सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, जीविका आदि के अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक कर प्रखंड में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की.

Also Read: COVID-19 से दरभंगा में एक और मौत, कुल मृतकों की संख्या 34 हुई, 128 नये मामलों के साथ सूबे में 5583 कोरोना पॉजिटिव

उन्होंने कहा कि बिहार राज्य खादी बोर्ड खादी वस्त्र के नये-नये डिजाइन तैयार कर रहा है. उसी के अनुरूप बिहार के खादी संस्थान भी खादी वस्त्रों का उत्पादन कर रहे हैं. साथ ही कहा कि बिहार की देश भर में प्रसिद्ध मधुबनी खादी को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

Also Read: बिहार के चार जिलों में केंद्रीय टीम करेगी COVID-19 का नियंत्रण और प्रबंधन

मालूम हो कि बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, बिहार उद्योग विभाग की एक संस्था है. यह बिहार में खादी वस्त्रों के उत्पादन एवं विपणन के लिए विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करती है. राजधानी पटना में हाल ही में देश का सबसे बड़ा खादी मॉल भी खुला है.

Also Read: बिहार में अर्थव्यवस्था की गाड़ी अब धीरे-धीरे पटरी पर : सुशील मोदी, अप्रैल के मुकाबले जून में रोजाना औसतन करीब 315% की हुई बढ़ोतरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version