Adani in Bihar: अडानी के सीमेंट प्लांट का आज होगा शिलान्यास, सीएम नीतीश कुमार करेंगे भूमि पूजन
Adani in Bihar: अडानी समूह यहां अनुमानित 1400 करोड़ की लागत से अंबुजा सीमेंट व बिल्डिंग मेटेरियल उत्पाद से जुड़ा उद्योग स्थापित करेगी. इस कंपनी के माध्यम से 6.0 एमटीपीए का सीमेंट ग्रन्डिंग यूनिट स्थापित होगी.
By Ashish Jha | July 29, 2024 8:30 AM
Adani in Bihar: पटना. नवादा जिले के वारिसलीगंज में चीनी मिल की जमीन पर उद्योगपति अडानी समूह के अंबुजा सीमेंट ग्रेडिंग यूनिट की स्थापना होने जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार 29 जुलाई को इसका भूमिपूजन करेंगे. इसकी तैयारी कर ली गयी है. कंपनी के एजीएम प्रभात श्रीवास्तव ने कहा कि चीनी मिल की जमीन को बियाडा के माध्यम से अडानी समूह ने लिया है. यहां अंबुजा सीमेंट का ग्रेडिंग यूनिट लगायी जायेगी. फैक्ट्री की स्थापना होने से यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
72 एकड़ जमीन पर लगेगा कारखाना
वारिसलीगंज की बंद चीनी मिल की करीब 72 एकड़ जमीन को बियाडा ने अडानी ग्रुप आफ कंपनीज को उद्योग लगाने के लिए हस्तांतरित किया है. इस पर अडानी समूह द्वारा अंबुजा सीमेंट का ग्रेडिंग यूनिट लगाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उद्योग स्थापना को लेकर भूमि पूजन करेंगे. उक्त जमीन को अडानी समूह ने लेकर अनुमानित 1400 करोड़ की लागत से अंबुजा सीमेंट व बिल्डिंग मेटेरियल उत्पाद से जुड़ा उद्योग स्थापित करेगी. इस कंपनी के माध्यम से 6.0 एमटीपीए का सीमेंट ग्रन्डिंग यूनिट स्थापित होगी. इसमें प्रत्यक्ष रूप से करीब दो हज़ार और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग पांच हज़ार लोगों को रोजगार मिल सकेगा.
वारिसलीगंज के लोग प्रदूषण को लेकर खासे चिंतित है. लोगों का मानना है कि घनी आबादी के बीच सीमेंट फैक्ट्री संचालित होने से क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ेगा. इसका लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर होगा. पूर्व पंसस ललन कुमार ने कहा कि चीनी मिल की जमीन पर उद्योग लगाने के लिए अडानी ग्रुप का आना वारिसलीगंज ही नहीं नवादा जिले के लिए सौभाग्य की बात है, लेकिन घनी आबादी में सीमेंट फैक्ट्री लगाना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अनुचित होगा. वारिसलीगंज जैसे छोटे जगह पर अडानी समूह के बड़े निवेश की खबर से काफी प्रसन्नता हुई है. उस जमीन पर कोई कृषि उत्पादों से जुड़ा उद्योग स्थापित होता तो ठीक रहता, क्योंकि घनी आबादी में सीमेंट फैक्ट्री स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से खतरनाक हो सकता है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.