संवाददाता, पटना : जीपीओ गोलंबर पर बने मल्टी मॉडल हब में वाहनों की पार्किंग व परिचालन को लेकर लागू की जाने वाली नयी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने शुक्रवार को पटना जंक्शन व उसके आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान नयी ट्रैफिक व्यवस्था को लागू करने के लिए और भी ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारी व कांस्टेबल की तैनाती की आवश्यकता महसूस की गयी. नयी ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने के बाद पटना जंक्शन गोलंबर, जीपीओ गोलंबर व उसके आसपास के इलाकों में चार पुलिस पदाधिकारी व 12 कांस्टेबल की तैनाती की जायेगी. फिलहाल वहां 10 ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी व 20 कांस्टेबल की तैनाती है. नयी ट्रैफिक व्यवस्था लागू होते ही उस इलाके में 14 पदाधिकारी व 32 कांस्टेबल की तैनाती रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें