किसानों को 10 से 25 जून तक मध्यम अवधि का बिचड़ा बोने की सलाह
शुक्रवार को हुई बारिश धान की खेती के लिए फायदेमंद साबित हुई. कृषि विभाग की ओर से इस बारिश के बीच एडवाइजरी जारी की गयी है.
By RAKESH RANJAN | June 7, 2025 1:19 AM
पटना. शुक्रवार को हुई बारिश धान की खेती के लिए फायदेमंद साबित हुई. कृषि विभाग की ओर से इस बारिश के बीच एडवाइजरी जारी की गयी है. इसमें बताया गया है कि 10 जून तक लंबी अवधि का बिचड़ा डालने का यह सही समय है. 10 से 25 जून तक मध्यम अवधि का बिचड़ा बोने सही रहेगा. यह भी सुझाव दिया गया है कि सीधी बुआई करने की इच्छा रखने वाले किसान लंबी अवधि की धान की बुआई अगले सप्ताह में भी कर सकते हैं. बशर्तें उनके पास सिंचाई की व्यवस्था हो. 15 जून तक अगहनी धान का बिचड़ा गिराने का सुझाव दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर कृषि विभाग की ओर से सीधी बुआई का सुझाव किसानों को दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.