दुर्घटना के बाद सड़क पर तड़प-तड़प कर गई महिला सिपाही की जान, जन्म से ठीक पहले गर्भ में ही टूटा शिशु का दम

Patna Accident News: पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में डायल 112 में तैनात 7 महीने की गर्भवती महिला सिपाही अल्का अनुपम की मौत हो गई. बेली रोड पर ड्यूटी जाते समय एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी.

By Abhinandan Pandey | March 8, 2025 8:20 AM
feature

Patna Accident News: पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में डायल 112 में तैनात गर्भवती महिला सिपाही की जान चली गई. बेली रोड पर स्कूटी से ड्यूटी जा रही अल्का अनुपम को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में न सिर्फ महिला सिपाही की मौत हुई, बल्कि उनका अजन्मा बच्चा भी जिंदगी की जंग हार गया.

हादसा और मौत की पुष्टि

ट्रैफिक थानेदार ब्रजेश कुमार चौहान ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के बाद गंभीर रूप से घायल अल्का अनुपम को पुलिस की गाड़ी से PMCH ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. कार का नंबर BR 01P Q5029 बताया जा रहा है, जो उल्टे लेन से आ रही थी और इसी दौरान स्कूटी को टक्कर मार दी.

भाई के साथ जा रही थीं ड्यूटी पर

मृतका के भाई उन्हें ऑफिस छोड़ने आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. टक्कर इतनी जोरदार थी कि अल्का अनुपम सड़क पर गिरकर तड़पने लगीं. राहगीरों और कुछ महिलाओं ने उन्हें किनारे किया और मदद पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन काफी देर तक कोई मदद नहीं मिली. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले गई.

कौन थीं अल्का अनुपम?

  • अल्का अनुपम मूल रूप से मोतिहारी जिला बल में तैनात थीं.
  • फिलहाल पटना डायल 112 में ड्यूटी कर रही थीं.
  • पटना के कंकड़बाग मलाही पकड़ी की रहने वाली थीं.
  • उनके पति ATS में पदस्थापित हैं.

IPS शीला ईरानी ने जताया शोक

घटना पर IPS शीला ईरानी ने गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि यह हादसा पुलिस विभाग के लिए बड़ी क्षति है. उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. लोग पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे थे. वहीं, हादसे में घायल महिला सिपाही के भाई का भी इलाज चल रहा है, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी वाहन चालक और कार मालिक की पहचान करने में जुटी है.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: अजातशत्रु के शासनकाल में महात्मा बुद्ध ने त्यागा था देह, राजगृह में बना है स्तूप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version