पटना सिटी. दीदारगंज थाना पुलिस के हत्थे चढ़े सात वाहन चोर गिरोह के सदस्यों और 21 वाहनों की बरामदगी के बाद पुलिस के समक्ष चौकाने वाले खुलासे गिरोह के सदस्य कर रहे है. गिरफ्तार मालसलामी थाना निवासी गिरफ्तार जीतेंद्र कुमार उर्फ मोछू ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि मूलत: वैशाली के हेमंतपुर गांव का निवासी है. परिवार के लोग मालसलामी में बस गये हैं. 2021 में शराब के साथ बाइपास थाना की पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा था. जेल आने-जाने में वाहन चोर गिरोह के सदस्य सुकुमार के जीत राय,दीदारगंज के चंदन राय, नदी थाना के पिंटू राय,राहुल कुमार,फतेहपुर के शंभु कुमार,सुकुमारपुर के शंभु कुमार,मोजन पुर के गुडू कुमार,वैशाली के सोनू कुमार,हेमतपुर के सोने लाल से मुलाकात हुई है. इसके बाद गिरोह शामिल होकर बाइक चोरी का धंधा करने लगा. दीदारगंज,नदी थाना,मालसलामी,रामकृष्ण नगर,जक्कनपुर,समेत अन्य थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी करता था. फिर चोरी व लूटी गयी बाइक शराब के धंधेबाजों को बेच देता था. मिली राशि ऐश मौज पर खर्च करता था. पूछताछ में गिरोह ने बताया कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के पास से शंभु,रौशन,पिंटू,रौशन,रंजन राय,गुडू सोने लाल एक मत होकर टॉल प्लाजा के पास से बुलेट चोरी किया था. फिर महुली मोड से एक बाइक गायब किया. बीते 24 अप्रैल को धर्मशाला के पास से ऑटो की चोरी की और रामकृष्ण नगर और जक्कनपुर से तीन बाइक चोरी कर लाए थे. चोरी के वाहन राहुल,शंभु,और चंदन के बेचने के लिए देते थे. रंजन चोरी के वाहन की खरीद बिक्र ी और दाम तय करता था. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि गिरोह के खुलासा के पास गठित पुलिस टीम धंधे में शामिल अन्य धंधेबाजों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें