Agniveer Rally: सोमवार से बिहार में अग्निवीर रैली शुरू, ऑफिस असिस्टेंट और टेक्निकल पदों के लिए भी मौका…

Agniveer Rally 2024: बिहार के कटिहार जिले में सोमवार से अग्निवीर रैली का आयोजन किया जा रहा है. 12 जिलों के अभ्यर्थियों के पास कई पदों पर नौकरी का सुनहरा मौका रहेगा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 24, 2024 3:18 PM
an image

Agniveer Rally: बिहार के कटिहार जिले में सोमवार को अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer bharti rally 2024) शुरू होगी. जीडी पद के लिए भर्ती अगले पांच दिनों तक चलेगी. अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर जीडी सहित अन्य पदों पर भर्ती होनी है जिसे लेकर जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. भर्ती रैली को शांतिपूर्ण संपन्न कराने व विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कटिहार जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है. जिला के डीएम और एसपी ने आदेश जारी करके शहर में दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की है.

25 नवंबर से चार दिसंबर तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया

कटिहार शहर के महत्वपूर्ण चौक चौराहा पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है. बता दें कि सेना भर्ती कार्यालय कटिहार की ओर से अग्निवीर जीडी व अन्य पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है जो पांच दिनों तक चलेगी. 25 नवंबर से चार दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी की जायेगी. रैली के पहले दिन यानी 25 नवंबर को कटिहार और बांका जिला के अभ्यर्थी इस रैली प्रक्रिया में भाग लेंगे.

ALSO READ: बिहार का यह शार्प शूटर अब उगलेगा कई राज, देवघर में एक कुख्यात को भी गोलियों से भूनने का है आरोपी…

26 नवंबर से 29 नवंबर तक का कार्यक्रम…

जानकारी के मुताबिक 26 नवंबर को बेगूसराय, 27 नवंबर को भागलपुर, 28 नवंबर को मधेपुरा, सुपौल, मुंगेर व पूर्णिया, 29 नवंबर को खगड़िया, सहरसा, अररिया व किशनगंज जिला के अभ्यर्थी अग्निवीर जीडी पद के लिए भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे.

30 नवंबर और 1 दिसंबर को इन पदों के लिए अभ्यर्थी होंगे शामिल…

जबकि 30 नवंबर को अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, एसकेटी व टेक्निकल पद के लिए सभी 12 जिला अररिया, बांका, भागलपुर, बेगूसराय, कटिहार, सहरसा, खगड़िया, मधेपुरा, किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया, मुंगेर जिला के अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसी तरह एक दिसंबर को अग्निवीर टीडीएन आठ व टीडीएन (10) पद के लिए कटिहार एआरओ अंतर्गत सभी 12 जिला के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे.

विधि व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी तैनात

अग्निवीर भर्ती रैली के आयोजन को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने भी पूरी तैयारी की है. डीएम व एसपी की ओर से संयुक्त आदेश जारी करके कहा गया है कि आगामी 25 नवंबर से 04 दिसंबर तक कुल 12 जिले अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा एवं सुपौल के अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली में भाग लेने कटिहार पहुंचेंगे. इस आदेश के अनुसार, शहर के कई स्थानों पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिये दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

अग्निवीर जीडी पद के लिए भर्ती रैली

  • 25 नवंबर: कटिहार व बांका
  • 26 नवंबर: बेगूसराय
  • 27 नवंबर : भागलपुर
  • 28 नवंबर: मधेपुरा, सुपौल, मुंगेर व पूर्णिया
  • 29 नवंबर: खगड़िया, सहरसा, अररिया व किशनगंज
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version