एआइ तकनीक का बिहार विधानसभा चुनाव में दिखेगा धमाल

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) तकनीक का धमाल आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बखूबी दिखेगा.

By RAKESH RANJAN | July 20, 2025 9:25 PM
an image

कृष्ण कुमार, पटना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) तकनीक का धमाल आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बखूबी दिखेगा. इसे लेकर लगभग सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुये हैं. अभी से वार रूम को विकसित करने की योजना बन रही है. इसमें यह चर्चा भी हो रही है कि दिन-प्रतिदिन राजनीतिक पार्टियों के विचारों को एआइ के अलग-अलग सेक्शन का उपयोग कर कैसे आम लोगों तक पहुंचाया जाये. किस तरह और क्या किया जाये जिससे आम मतदाता का रुझान राजनीतिक दल की तरफ हो जाये? ऐसे में वार रूम सुसज्जित किये जा रहे हैं. सकारात्मक सोच के साथ होगा इस्तेमाल : कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया और एआइ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. इसके लिए जरूरत पड़ी तो एआइ एक्सपर्ट को भी रखा जायेगा. हालांकि कांग्रेस पार्टी की मीडिया टीम इस पर काम कर रही है. रालोमो की भी तैयारी : रालोमो के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सोशल मीडिया और एआइ पर बहुत ध्यान दे रहे हैं. एआइ ने रिस्पांस टाइम कर दिया कम : जदयू पूर्व मंत्री, विधान पार्षद व जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार कहते हैं कि एआइ तकनीक ने एक तरफ तो रिस्पांस टाइम कर दिया है, वहीं इसके उपयोग में बौद्धिक क्षेत्र यानी विषयगत क्षेत्र की मूलभूत जानकारी का अभाव दिखता है. राजनीतिक प्रतिक्रिया तो आ जाती है, लेकिन इसके पीछे की पूरी बातें अस्पष्ट रह जाती हैं. कम जानकारी के अभाव में समाज का वातावरण भी प्रदूषित कर रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू एआइ या नयी तकनीक का सकारात्मक इस्तेमाल करेगा, बेजा इस्तेमाल नहीं करेगा. हम जनसरोकार से जुड़ी चीजों को ठीक कर मानव विकास सूचकांक को बेहतर बनाने में एआइ का इस्तेमाल करेंगे. राजद कार्यकर्ताओं में आ रही जागरुकता: राजद नेता राजद के वरिष्ठ नेता चितरंजन गगन कहते हैं कि सोशल मीडिया या एआइ को लेकर हमारे कार्यकर्ता जागरूक हो गये हैं. यदि कोई राजनीतिक दल कोई बयान जारी करते हैं तो उसका त्वरित प्रत्युत्तर हमारे कार्यकर्ता ही देते हैं. इसके लिए हाल ही में सामाजिक न्याय परिचर्चा के दौरान पार्टी की तरफ से आम कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया. हमलोग नकरात्मक प्रचार नहीं करते हैं. वर्तमान सरकार ने अब तक क्या किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version