Air Fare: दिल्ली-मुंबई और पुणे जाने का न्यूनतम विमान किराया पहुंचा 12 हजार के पार, बेंगलुरु-हैदराबाद और चेन्नई का भी हुआ महंगा
Air Fare: दिल्ली-मुंबई और पुणे जाने का न्यूनतम विमान किराया 12 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं बेंगलुरु-हैदराबाद और चेन्नई का भी किराया महंगा हो गया है.
By Radheshyam Kushwaha | March 14, 2025 6:30 AM
Air Fare: होली बाद पटना से अपने कार्यस्थलों को लौटने का विमान किराया पीक पर पहुंच चुका है. होली के अगले दिन 16 मार्च को रविवार होने के कारण यह अधिकतम है. दिल्ली, मुंबई, पुणे और चेन्नई जाने का न्यूनतम विमान किराया 12 हजार और बेंगलुरु, हैदराबाद का 10 हजार रुपये के पार पहुंच चुका है. 16 मार्च के बाद भी अगले दो-तीन दिनों तक विमान किराया सामान्य से दो से तीन गुना तक है.
16 मार्च को पटना से जाने का न्यूनतम विमान किराया
दिल्ली- 12670
मुंबई- 12302
पुणे-12844
बेंगलुरु-10571
कोलकाता-5738
चेन्नई-12464
हैदराबाद-10570
मुंबई का 15 हजार के पार और दिल्ली का 12 हजार से अधिक रहा विमान किराया
गुरुवार को बड़े महानगरों से पटना आने का विमान किराया भी अपने सर्वाधिक स्तर पर रहा. मुंबई का विमान किराया 15 हजार रुपये और दिल्ली का 12 हजार रुपये के पार पहुंच गया. बेंगलुरु का 10 हजार रुपये और चेन्नई का विमान किराया भी नौ हजार रुपये के पार रहा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.