Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट से एयर इंडिया और स्टार एयर देगी सेवा, स्लॉट के लिए किया आवेदन
Darbhanga Airport: जल्द ही टिकट बुकिंग और उड़ान शेड्यूल की जानकारी सामने आएगी.
By Ashish Jha | March 25, 2025 11:20 AM
Darbhanga Airport: पटना. दरभंगा एयरपोर्ट से आवाजाही करनेवाले हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरभंगा एयरपोर्ट से दो और एयरलाइंस कंपनी अपनी सेवा की शुरुआत करनेवाली है. Air India Express और Star Air ने स्लॉट के लिए आवेदन दिया है. उम्मीद की जा रही है कि दोनों विमानन कंपनी की सेवा जल्द ही शुरू होगी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय से टाइमिंग स्लॉट मिलने का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही ये स्लॉट उपलब्ध होंगे, टिकटों की बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. दरभंगा एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्टार एयर की उड़ानों की शुरुआत स्थानीय लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा में वृद्धि करेगी.
लोगों को मिलेंगे अधिक विकल्प
एयरपोर्ट सूत्रों की माने तो Air India Express और Star Air अब दरभंगा हवाईअड्डे से उड़ानें संचालित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ये सेवाएं स्लॉट उपलब्धता के अनुसार शुरू की जाएंगी. अब दरभंगा से हवाई सफर और भी आसान होगा. हवाई सफर करनेवाले लोगों को यहां विमानों के अधिक विकल्प मिलेंगे. हाल ही में, अकासा एयरलाइन्स ने भी दरभंगा और नई दिल्ली के बीच अपनी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है, जो 4 अप्रैल से प्रभावी होगी.
अगले सप्ताह से आकासा एयर की सेवा
दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में बदलने की प्रक्रिया भी चल रही है, जिससे क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी. दरभंगा एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण भी चल रहा है, जो आने वाले समय में यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने में सहायक होगा. इन नई उड़ानों का मुख्य उद्देश्य दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, बेतिया, मोतिहारी, पूर्णिया और किशनगंज जैसे क्षेत्रों के यात्रियों को हवाई यात्रा की सुविधा प्रदान करना है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.