गयाजी-दिल्ली रूट पर फ्लाइट की बुकिंग शुरू, 5 सालों का इंतजार खत्म, जानिए कितना देना होगा किराया

Air India: गयाजी-दिल्ली रूट पर टिकट बुकिंग की शुरूआत कर दी गई है. जिसके बाद 5 सालों का इंतजार खत्म हो गया है. बता दें कि, एयर इंडिया की ओर से गयाजी और दिल्ली के बीच उड़ानों की शुरूआत करने का ऐलान किया गया है.

By Preeti Dayal | July 25, 2025 8:58 AM
an image

Air India: 5 सालों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है और इसके साथ ही गयाजी-दिल्ली रूट पर फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गई है. बता दें कि, विमानन कंपनी एयर इंडिया की ओर से 1 सितंबर से दिल्ली और बिहार के गयाजी के लिए अपनी उड़ानों की शुरूआत करने का ऐलान कर दिया है. जिससे घरेलू यात्रियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भी बड़ी सहूलियत मिलेगी. 1 सितंबर से इसका नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

फ्लाइट की ये है टाइमिंग…

फ्लाइट के टाइमिंग की बात करें तो, दिल्ली से यह हर रोज दोपहर ढाई बजे रवाना होगी और डेढ़ घंटे बाद शाम 4 बजे गयाजी एयरपोर्ट पहुंचेगी. इसके बाद वापसी में गयाजी से यह शाम 4.40 बजे रवाना होगी और 6.10 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी. दिल्ली से इस फ्लाइट का आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3 से संचालन होगा.

गयाजी-दिल्ली फ्लाइट का किराया

इधर, फ्लाइट के किराए की बात करें तो, शुरूआत में कॉमर्शियल क्लास में टिकट कीमत 7,122 रुपये तक रखी गई है तो वहीं, बिजनेस क्लास का किराया 25,000 रुपये तक रखा गया है. वहीं, एयर इंडिया के इस ऐलान के बाद गयाजी और दिल्ली के बीच सीधी फ्लाइट की सेवा की संख्या दो हो जाएगी. दरअसल, फिलहाल इंडिगो की सीधी फ्लाइट की सेवा इन दो शहरों के बीच है.

पर्यटकों को मिलेगी खास सहूलियत

बता दें कि, इससे यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. इसके खासकर विदेशी पर्यटकों को बड़ा फायदा होगा. दिल्ली से बोधगया की यात्रा आसान हो जाएगी. पहले यात्रियों के पास सिर्फ इंडिगो की फ्लाइट थी लेकिन, अब उनके पास एयर इंडिया की फ्लाइट का भी ऑप्शन होगा.

Also Read: Bihar Rain Alert: अगले तीन घंटे में पटना समेत 11 जिलों में तेज हवा के साथ भयंकर बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की बड़ी चेतावनी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version