क्या है पूरा मामला?
बक्सर के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बैरी गांव निवासी नंद कुमार तिवारी ने बताया कि उन्होंने 17 अप्रैल को एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से पटना की यात्रा की थी. उनके चेक-इन बैग में 25 हजार रुपये नकद रखे थे. पटना पहुंचने और घर लौटने के बाद उन्हें पता चला कि बैग के साथ छेड़छाड़ हुई है और उसमें अब सिर्फ 2,000 रुपये ही बचे हैं.
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
घटना के तुरंत बाद तिवारी के बेटे कुमार अभिज्ञान ने एयर इंडिया, पटना एयरपोर्ट, दिल्ली एयर इंडिया टीम और सरकारी एयर सेवा पोर्टल पर ईमेल से शिकायत दर्ज करवाई थी. एयर इंडिया ने जवाब में कहा कि नकद जैसे कीमती सामान को चेक-इन बैग में नहीं रखना चाहिए और यह उनकी क्षतिपूर्ति नीति में शामिल नहीं होता. मई की शुरुआत में एयर इंडिया की पटना टीम ने जानकारी दी कि दिल्ली और पटना दोनों एयरपोर्ट्स पर बैग हैंडलिंग प्वाइंट्स और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, लेकिन किसी तरह की चोरी या छेड़छाड़ की कोई पुष्टि नहीं हुई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने दिया जांच का आश्वासन
तिवारी का आरोप है कि घटना के दो महीने बीत जाने के बाद भी अब तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है. न तो सीसीटीवी फुटेज उन्हें दिखाया गया और न ही किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. हालांकि, पटना एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने जांच पूरी होने के बाद जल्द प्राथमिकी दर्ज करने का भरोसा दिलाया है.
(मानसी सिंह की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: पीरपैंती में बनने वाले थर्मल पावर प्लांट का टेंडर जारी, कम बोली लगाने वालों को मिलेगा इसका जिम्मा