Airport in Bihar: उड़ान 5.2 में बिहार के 10 शहर शामिल, मुजफ्फरपुर-मधुबनी एयरपोर्ट से भी अब उड़ेंगे विमान

Airport of Bihar: मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार के पास इन शहरों से हवाई यात्रा शुरू करने के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं. अब इन शहरों से हवाई यात्रा शुरू करने की संभावनाओं की तलाश शुरू कर दी गई है.

By Ashish Jha | December 10, 2024 8:33 AM
an image

Airport in Bihar: पटना. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उड़ान 5.2 के तहत बिहार के 10 शहरों से हवाई यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. इन शहरों छोटे विमानों का परिचालन शुरू किया जाएगा. इनमें सुपौल के वीरपुर, भागलपुर के सुल्तानगंज, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, चंपारण के वाल्मीकि नगर और रक्सौल, नालंदा के राजगीर, मधुबनी और सारण के छपरा शामिल है. सोमवार को राज्यसभा में केंद्र सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई. मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार के पास इन शहरों से हवाई यात्रा शुरू करने के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं. अब इन शहरों से हवाई यात्रा शुरू करने की संभावनाओं की तलाश शुरू कर दी गई है. केंद्र ने बिहार सरकार से इन हवाई अड्डों के विकास के लिए भूमि की उपलब्धता के संबंध में सहमति और पुष्टि प्रदान करने का अनुरोध किया है.

इन एयरपोर्ट से उड़ेंगे 20 से कम सीटों वाले छोटे विमान

भाजपा सांसद डॉ. भीम सिंह के राज्यसभा में पूछे गए सवाल पर नागर विमानन मंत्रालय के मंत्री ने कहा है कि बिहार के 10 शहरों में उड़ान 5.2 योजना के तहत एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव है. नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि इन एयरपोर्ट से 20 से कम सीटों वाले छोटे विमानों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं. उड़े देश का आम नागरिक योजना (उड़ान) के तहत बोली प्रक्रिया के दूसरे चरण में दरभंगा हवाई अड्डे की विकास के लिए पहचान की गई थी. उड़ान योजना के तहत 8 नवंबर 2020 को हवाई अड्डे को प्रचालनरत कर दिया गया है. बिहार के इन तीनों शहरों से घरेलू हवाई जहाजों का परिचालन हो रहा है. वहीं, बिहटा में एयरपोर्ट का नए सिरे से निर्माण कार्य चल रहा है. इसके मौजूदा स्वरूप का विस्तार किया जा रहा है. दूसरी ओर, पूर्णिया में भी एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है. अगले साल इसका निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है.

बिहार में 200 किलोमीटर पर होगा एक एयरपोर्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों कहा था कि बिहार में 200 किलोमीटर पर एक एयरपोर्ट होना चाहिए. उन्होंने इस संबंध में केंद्र सरकार से अनुरोध भी किया था और सहयोग मांगा था. राज्य सरकार अपने स्तर से भी इस लक्ष्य को लेकर पहल कर रही है. बिहार में इस समय पटना, गया और दरभंगा से हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही हैं. भागलपुर और राजगीर में नए एयरपोर्ट का निर्माण प्रस्तावित है. यहां एयरपोर्ट निर्माण को कैबिनेट की भी मंजूरी मिल गई है और आवश्यक प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है. बिहार में कुल 24 एरयपोर्ट हैं, जिनमें से करीब एक दर्जन बंद एयरपोर्ट को मरम्मत के बाद फिर से शुरू करने की योजना तैयार की जा रही है.

Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version