आधारभूत संरचनाओं का हो रहा तेजी से विकास
पिछले दिनों एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वरीय अधिकारियों का दल बिहार के मुख्य सचिव से मुलाकात कर बिहार में उड्डयन क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इस बैठक में दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार पर गंभीरता से विचार किया गया. दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 12,000 फुट तक बढ़ाने के लिए बिहार सरकार से 90 एकड़ अतिरिक्त भूमि मांगी गयी है. बिहार सरकार ने अगले छह माह में जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. रनवे की लंबाई 12,000 फुट होने के बाद यह एयरपोर्ट बिहार का सबसे लंबा रनवे वाला एयरपोर्ट हो जायेगा.
उत्तर बिहार में व्यापार और निवेश को मिलेगा बढ़ावा
दरभंगा एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू हो जाने से उत्तर बिहार में व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा. क्षेत्र में पर्यटकों और बिजनेस ट्रेवलर्स की संख्या में वृद्धि होगी. इससे राज्य के उत्तरी भाग में आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी. अभी दरभंगा एयरपोर्ट देश का सबसे सफल एयरपोर्ट है. यह बिहार के 14 जिलों की 6 करोड़ की आबादी को हवाई संपर्कता प्रदान करता है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां 20 अक्टूबर 2024 को 52.65 एकड़ भूमि पर नए सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास किया गया. वर्ष 2020-21 में यहां से आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या 1,53,281 थी, जो 2023-24 में बढ़कर 5,26,066 हो चुकी है.
Also Read: Bihar: रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच जल्द बनेगी 6 लेन सड़क, खर्च होंगे 465 करोड़