Bihar News: बिहार में शिक्षा माफिया के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी में छात्र, AISA-RYA निकालेगी ‘बदलो बिहार छात्र-युवा संघर्ष यात्रा’
Bihar News: AISA- RYA ने बिहार में शिक्षा-परीक्षा-बहाली पर माफिया के कब्जे के खिलाफ बड़े राज्यव्यापी अभियान की घोषणा की है. इसके लिए 7 से 15 फरवरी तक बिहार में सघन मार्च निकाले जाएंगे. 25 फरवरी से 3 मार्च तक 'बदलो बिहार छात्र-युवा संवाद' का आयोजन किया जाएगा. विधानसभा सत्र के दौरान 9 मार्च को पटना में छात्रों-युवाओं का महाकुंभ आयोजित किया जाएगा.
By Anand Shekhar | February 2, 2025 5:12 PM
Bihar News: बिहार में शिक्षा, परीक्षा और नियुक्ति प्रक्रिया पर माफिया तंत्र के कब्जे के खिलाफ छात्र संगठन AISA और युवा संगठन RYA ने बड़े राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है. 7 से 15 फरवरी तक पूरे राज्य में बदलो बिहार छात्र-युवा संघर्ष यात्रा चलाई जाएगी. इस अभियान के तहत छात्र-युवा नेताओं की 20 टीमें बिहार के अलग-अलग इलाकों में जनसंपर्क करेंगी और नुक्कड़ सभाओं के जरिए जागरूकता फैलाएंगी. इस बात की जानकारी RYA के राज्य सचिव, विधायक शिव प्रकाश रंजन और AISA के राज्य सचिव सबीर कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी.
महाजुटान की तैयारी
25 फरवरी से 3 मार्च तक कॉलेजों, छात्रावासों और पंचायतों में बदलो बिहार छात्र और युवा संवाद का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान छात्रों और युवाओं को एकजुट करने की रणनीति बनाई जाएगी. बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 9 मार्च को पटना में छात्रों और नौजवानों का महाजुटान भी होगा.
सरकार पर माफिया को संरक्षण देने का आरोप
छात्र नेताओं ने सरकार पर माफिया तंत्र को संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार जैसे राज्य में शिक्षा और नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. बीपीएससी जैसी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होना आम बात हो गई है. देश की 80 से अधिक बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक हो चुके हैं. बिहार इसका बड़ा केंद्र बन गया है. कई छात्रों को बीपीएससी की परीक्षा से वंचित कर दिया गया है. आत्महत्याओं का सिलसिला जारी है. लेकिन माफियाओं को खुली छूट है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.