Akasa Airlines: दरभंगा से मुंबई की दूरी हुई और आसान, 1 जुलाई से अकासा एयरलाइंस शुरू करेगी सीधी उड़ान

Akasa Airlines: दरभंगा से मुंबई के बीच हवाई यात्रा अब और आसान होने जा रही है. 1 जुलाई से अकासा एयरलाइंस इस रूट पर सीधी उड़ान सेवा शुरू कर रही है, जिससे उत्तर बिहार और मिथिला क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है और पहली उड़ान को लेकर उत्साह साफ नजर आ रहा है.

By Abhinandan Pandey | June 10, 2025 7:27 AM
an image

Akasa Airlines: उत्तर बिहार और मिथिला क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब मुंबई की यात्रा के लिए घंटों की ट्रेन या बस की थकान नहीं झेलनी होगी. एक जुलाई 2025 से दरभंगा और मुंबई के बीच अकासा एयरलाइंस की सीधी उड़ान शुरू हो रही है. इस रूट पर पहले से चल रही इंडिगो और स्पाइसजेट के बीच अब प्रतिस्पर्धा और तेज होगी, जिससे यात्रियों को किराए में भी राहत मिलने की उम्मीद है.

दोपहर 2:10 बजे दरभंगा से उड़ान भरेगी अकासा एयर की फ्लाइट

अकासा एयर की फ्लाइट क्यूपी-1529 मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह 10:55 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इसके बाद दरभंगा से दोपहर 2:10 बजे उड़ान भरकर शाम 4:45 बजे मुंबई पहुंचेगी. यह सेवा रोजाना उपलब्ध रहेगी. पहले दिन की उड़ान के लिए टिकट की कीमत 21 हजार रुपये से ज्यादा दर्ज की गई है, लेकिन आने वाले दिनों में किराया सामान्य होने की संभावना है.

4 अप्रैल को दरभंगा- दिल्ली के बीच अपनी पहली उड़ान शुरू की थी

इससे पहले, 4 अप्रैल 2025 को अकासा एयरलाइंस ने दरभंगा- दिल्ली के बीच अपनी पहली उड़ान शुरू की थी. अब दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों से दरभंगा की हवाई कनेक्टिविटी और बेहतर हो रही है. फिलहाल दरभंगा से दिल्ली के लिए स्पाइसजेट, अकासा और इंडिगो की कुल पांच जोड़ी उड़ानें चल रही हैं. मुंबई के लिए इंडिगो और स्पाइसजेट की दो-दो जोड़ी उड़ानें हैं. अब अकासा की एंट्री के साथ यह संख्या और बढ़ेगी.

इन जिलों के यात्रियों को मिलेगी राहत

दरभंगा एयरपोर्ट से केवल मिथिलांचल ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों- मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, सहरसा के हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा. नेपाल से आने-जाने वाले यात्रियों को भी यह नई उड़ान राहत देगी.

यात्रियों ने अकासा की एंट्री को ‘बड़ा बदलाव’ बताया है. उनका कहना है कि अब तक कुछ एयरलाइंस मनमाने ढंग से किराया वसूलती थीं, लेकिन अब मुकाबला बढ़ेगा और किराया नीचे आएगा.

दरभंगा एयरपोर्ट पर हाल ही में 14 फ्लाइट्स का रिकॉर्ड संचालन हुआ, जिसमें सभी उड़ानें समय से या समय से पहले पहुंचीं. इससे यह साफ है कि दरभंगा अब राज्य के तेजी से विकसित हो रहे एयर ट्रैवल हब्स में शामिल हो चुका है.

Also Read: रिलायंस छोड़ प्रशासन में चमके कुंदन कुमार! दो बार जीत चुके हैं पीएम अवॉर्ड, अब इस जिले के बने डीएम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version