Bihar: ‘मैं अपनी लड़ाई में अकेला नहीं…’, अखिलेश यादव से वीडियो कॉल के बाद बोले तेज प्रताप

Bihar: लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया पर बताया कि आज उन्हें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का वीडियो कॉल आया. कॉल के दौरान दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई.

By Prashant Tiwari | June 25, 2025 7:03 PM
an image

Bihar: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को वीडियो कॉल किया. इस बात की जानकारी खुद तेज प्रताप यादव ने एक्स पर दी. उन्होंने अखिलेश यादव के कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘आज मेरे परिवार के सबसे प्यारे सदस्यों में से एक यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  से वीडियो कॉल पर लंबी वार्ता हुई. उनका अचानक से कॉल आया तो ऐसा लगा जैसे मैं अपने इस लड़ाई में अकेला नही हूं.’ 

अखिलेश जी हमेशा मेरे दिल के करीब रहे: तेज प्रताप 

अपने पोस्ट में तेज प्रताप ने लिखा है कि आज मेरे परिवार के सबसे प्यारे सदस्यों में से एक यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर लंबी वार्ता हुई. इस दौरान बिहार के राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा हुई. अखिलेश जी हमेशा से ही मेरे दिल के काफी करीब रहे है और आज जब मेरा हालचाल लेने के लिए उनका अचानक से कॉल आया तो ऐसा लगा जैसे मैं अपने इस लड़ाई में अकेला नही हूं. 

आपस में रिश्तेदार हैं दोनों नेता

आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव की सबसे छोटी बहन राजलक्ष्मी यादव की शादी अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव से हुई है. यहां जानना जरूरी हो जाता है कि राजलक्ष्मी के पति का भी नाम तेज प्रताप यादव है और भाई का भी. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लालू यादव ने तेज प्रताप को किया है परिवार से बेदखल 

बता दें कि मई के आखिरी हफ्ते में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया था कि वे पिछले 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिश्ते में हैं. तेज प्रताप ने जो पोस्ट शेयर किया था उसमें वह अनुष्का यादव के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे थे. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल होने  के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से 6 साल के लिए बेदखल कर दिया था.  

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: छठ बाद होगा बिहार विधानसभा चुनाव! अक्टूबर में तारीखों का ऐलान कर सकता है निर्वाचन आयोग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version