बीएसआरटीसी की सभी 350 बसें तैयार, 20 भभुआ रवाना

बीएसआरटीसी की 20 बसें गुरुवार की दोपहर में बाहर के राज्यों से बिहार में आने वाले छात्रों, प्रवासी मजदूरों समेत अन्य लोगों की मदद के लिए भभुआ सीमा की ओर रवाना हो गयी. इनमें से 10 बसें बांकीपुर डिपो से जबकि शेष 10 बसें गया डिपो से खुली.

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2020 1:16 AM
an image

पटना : बीएसआरटीसी की 20 बसें गुरुवार की दोपहर में बाहर के राज्यों से बिहार में आने वाले छात्रों, प्रवासी मजदूरों समेत अन्य लोगों की मदद के लिए भभुआ सीमा की ओर रवाना हो गयी. इनमें से 10 बसें बांकीपुर डिपो से जबकि शेष 10 बसें गया डिपो से खुली. बीएसआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि देर शाम ये बसें भभुआ पहुंच गयी और वहां जिला प्रशासन के निर्देश के अनुरूप कार्य करेंगी.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के लोगों को बस में बिठाकर ही एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के निर्देश के बाद परिवहन विभाग ने गुरुवार को पत्र भेजकर बाहर से आने वाले लोगों की जरूरत पड़ने पर मदद के लिए अपने सभी डिपो को सभी 350 बसों को तैयार रखने के लिए कहा है. साथ ही ड्राइवर और कंडक्टर को तैयार रहने के लिए कहा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर वे अविलंब उपलब्ध हो सकें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version