पटना : बीएसआरटीसी की 20 बसें गुरुवार की दोपहर में बाहर के राज्यों से बिहार में आने वाले छात्रों, प्रवासी मजदूरों समेत अन्य लोगों की मदद के लिए भभुआ सीमा की ओर रवाना हो गयी. इनमें से 10 बसें बांकीपुर डिपो से जबकि शेष 10 बसें गया डिपो से खुली. बीएसआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि देर शाम ये बसें भभुआ पहुंच गयी और वहां जिला प्रशासन के निर्देश के अनुरूप कार्य करेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें