Pushpa 2 Trailer Launch: अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना भी पहुंचेगी पटना, गांधी मैदान में लॉन्च होगा पुष्पा 2 का ट्रेलर

Pushpa 2 Trailer Launch: फिल्म 'पुष्पा 2' का ट्रेलर रविवार को पटना के गांधी मैदान में लॉन्च किया जाएगा. इस कार्यक्रम में अभिनेता अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना भी शामिल होंगी. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

By Anand Shekhar | November 17, 2024 7:33 AM
feature

Pushpa 2 Trailer Launch: फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर रविवार (17 नवंबर) को बिहार की राजधानी पटना में लॉन्च होने जा रहा है. इसके लिए शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं. हाल ही में अल्लू अर्जुन ने खुद एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी थी कि फिल्म का ट्रेलर पटना में लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी पटना आने वाले हैं.

कब लॉन्च होगा ट्रेलर

फिल्म निर्माताओं ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट की तारीख और समय के साथ फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. बताया जा रहा है कि ट्रेलर शाम 6:03 बजे गांधी मैदान में लॉन्च किया जाएगा. इवेंट शाम 5 बजे शुरू होगा और रात 9 बजे तक चलने की उम्मीद है. पुष्पा फ्रेंचाइजी के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इसलिए इस इवेंट में बड़ी संख्या में फैंस के आने की उम्मीद है.

फ्री होगी एंट्री

ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए गांधी मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. फैंस गांधी मैदान के गेट नंबर 10 से प्रवेश करेंगे, वहां एक काउंटर बनाया जाएगा जहां से लोग प्रवेश के लिए मुफ्त पास प्राप्त कर सकेंगे. निर्माताओं ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

पटना में क्यों लॉन्च हो रहा ट्रेलर?

आम तौर पर किसी भी बड़ी फिल्म का ट्रेलर मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में लॉन्च किया जाता है. लेकिन पुष्पा 2 का ट्रेलर पटना में लॉन्च किया जा रहा है. इसका का एक कारण यह भी हो सकता है कि जब फिल्म पुष्पा पार्ट 1 रिलीज हुई थी, तब इसके हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. जिसमें बिहार-झारखंड का बड़ा योगदान था. ऐसे में जब फिल्म के दूसरे पार्ट का ट्रेलर रिलीज हो रहा है, तो बिहार को नजरअंदाज करना मुश्किल है.

Also Read: Mahavatar Narsimha: KGF और सालार के मेकर्स की नई फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ का धांसू टीजर रिलीज, फैंस हुए एक्साइटेड

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा के बच्चे से नफरत करेगी रूही, इस बात से होगी जलन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version