Pushpa 2 Trailer Launch: बिहारी फैन्स को देख पटनावासियों के आगे झुका पुष्पा राज, जमकर हुई आतिशबाजी

Pushpa 2 Trailer Launch: साल 2021 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के दूसरे पार्ट ‘पुष्पा-2 द रूल’ का ट्रेलर गांधी मैदान में रविवार की शाम को लांच किया गया. ट्रेलर लांच होते ही पूरा कार्यक्रम स्थल धमक उठा.

By Anand Shekhar | November 17, 2024 11:09 PM
feature

Pushpa 2 Trailer Launch: पटना में रविवार को पुष्पा 2 के ट्रेलर रिलीज बाद बिहारी फैंस को संबोधित करते हुए एक्टर अल्लू अर्जुन ने कहा, नमस्ते बिहार की पावन धरती को मेरा शत्-शत् प्रणाम. पहली बार बिहार आया हूं. आपके प्यार और स्वागत के लिए शुक्रिया. पुष्पा कभी झुकेगा नहीं. लेकिन, पहली बार आपके प्यार के लिए झुकेगा. थैंक्यू पटना. बहुत-बहुत शुक्रिया. बताएं आप सब कैसे हैं? फूल समझे क्या? फूल नहीं, अब मैं जंगल की आग है. उस वक्त यह दृश्य देखने लायक था. अल्लू अर्जुन देखने के लिए लाखों की संख्या फैंस दोपहर से ही मैदान में पहुंच गए थे. अल्लू अर्जुन की एक झलक के लिए लोग वॉच टावर पर भी चढ़ गये.

रश्मिका ने फिल्म देखने की अपील की

फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपने बिहारी फैंस को संबोधित करते हुए कहा कि हमें इतना प्यार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं पुष्पा 2 की श्रीवल्ली, इस ट्रेलर के लॉन्च पर आप सभी का स्वागत करती हूं. मैं रिलीज को लेकर बहुत उत्साहित हूं. कृपया 5 दिसंबर को अपने दोस्तों और परिवार के साथ जाकर हमारी फिल्म देखें.

लॉन्च के समय खूब हुई आतिशबाजी

साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा-2’ के ट्रेलर का मच अवेटेड लॉन्च पटना में हुआ, जो भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक बन गया. यह बिहार के लिए ऐतिहासिक क्षण था. ट्रेलर लॉन्च में जमकर आतिशबाजी भी हुई. ट्रेलर लॉन्च के बाद खुले आसमान में पटाखे भी छोड़े गये. इस क्षण को अपने कैमरे में लोग कैद करते दिखे.

गायक नकाश अजीज ने पुष्पा के गाने पर दी प्रस्तुति

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में गायक नकाश अजीज ने पुष्पा.. पुष्पा.. गाने पर परफॉर्म करके दर्शकों का दिल जीत लिया. यह एक ऐतिहासिक जश्न था जिसने शहर को जोश और उत्साह से भर दिया. इस अवसर पर अक्षरा सिंह ने भी परफॉर्म किया.

दरभंगा से प्रभात ने कार्यक्रम के लिए दिए थे टिप्स

पटना में लॉन्च इवेंट के आयोजन के टिप्स दरभंगा के प्रभात चौधरी ने दिए. मेकर्स ने इस इवेंट का पूरा श्रेय उन्हें दिया है. उनके मास्टरमाइंड ने इसे भव्य बनाया. वहीं, मैथरी मूवी मेकर्स के प्रोड्यूसर नवीन यरनेनी ने कहा कि अल्लू अर्जुन भारत के सबसे मेहनती हीरो में से एक हैं. वे हर दिन सिर्फ एक ही चीज के बारे में सोचते होंगे और वो है फिल्म पुष्पा 2. वहीं, अनिल थडानी ने कहा कि अल्लू अर्जुन ने पटना में इतिहास रच दिया है और मैं बॉक्स ऑफिस पर भी ऐसा ही देखना चाहता हूं.

बेकाबू हुए फैन पर लाठीचार्ज, बैरिकेडिंग तोड़ आगे बढ़ने की कोशिश

ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान गांधी मैदान में पुष्पा-2 के फैंस बेकाबू हो गये, जिन्हें संभालने के लिए पुलिस को कई बार लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान गांधी मैदान के अंदर भगदड़ भी मच गयी. हालांकि भारी संख्या में तैनात पुलिस बल व मजिस्ट्रेट ने भीड़ को कंट्रोल किया. मैदान के अंदर से बाहर तक भारी हुजूम था. स्टेज तक पहुंचने के लिए भीड़ ने बैरिकेड्स तोड़ने शुरू कर दिए, जिन्हें पहले तो पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन जब स्थिति नियंत्रित नहीं हो सकी तो पुलिस को दोबारा लाठीचार्ज करना पड़ा. इस संबंध में एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि लाठीचार्ज नहीं हुआ. बैरिकेडिंग के पास अधिक लोग पहुंच गये थे, जिन्हें हटाया गया था. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए 500 पुलिस फोर्स, एक दर्जन मजिस्ट्रेट के अलावा कई थानों की पुलिस को लगाया गया था.

पसंदीदा स्टार को देखने के लिए होर्डिंग व वॉच टॉवर पर चढ़े फैन

गांधी मैदान में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को देखने के लिए लोग गांधी मैदान में लगे 40 मीटर ऊंचे वॉच टावर और होर्डिंग्स पर चढ़ गए. गांधी मैदान से पहले अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को देखने के लिए फैंस एयरपोर्ट के पास भी पहुंच गए. हालांकि जब फैंस फोटो लेने के लिए आगे बढ़ रहे थे तभी पुलिस ने सभी को रोक लिया और आनन-फानन में दोनों को गाड़ी में बिठाकर वहां से चले गए.

वीडियो में देखें ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे फैंस क्या बोले…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version