खुशहाली और समृद्धि की कामना के साथ उगते सूर्य को दिया अर्घ

शुक्रवार को व्रतियों ने खुशहाली व समृद्धि की कामना के साथ उगते सूर्य को अर्घ अर्पित किया.

By MAHESH KUMAR | April 5, 2025 1:08 AM
an image

प्रतिनिधि, पटना सिटी … उगही सूरज देव भइल बिहान… की आराधना के साथ शुक्रवार को व्रतियों ने खुशहाली व समृद्धि की कामना के साथ उगते सूर्य को अर्घ अर्पित किया. इसके साथ ही चार दिनों का अनुष्ठान चैती छठ का समापन हो गया. भक्तों की भीड़ खाजेकलां, भद्र घाट, महावीर घाट, गायघाट, आर्दश कॉलोनी घाट, मीतन घाट व कंगन घाट पर जुटी थी. अनुमंडल के गंगा घाटों पर उत्सव का माहौल रहा. प्रशासनिक तैयारी के बीच लोगों ने महापर्व मनाया. दुल्हिनबाजार के उलार सूर्य मंदिर में पहुंचे दो लाख छठव्रती दुल्हिनबाजार. लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय चैती छठपूजा का महानुष्ठान शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्ग देने के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान प्रखण्ड क्षेत्र के उलार गांव स्थित ओलार्क सूर्य मंदिर परिसर में दो लाख श्रद्धालुओं ने उदीयमान सूर्य के अर्घ दिया. वहीं मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की. उलार सूर्य मंदिर के महंत श्री अवध बिहारी दास ने बताया कि इस वर्ष चैती पूजा के दौरान दो लाख से अधिक छठ व्रती पहुंचे. मसौढ़ी . मणीचक धाम व रामजानकी ठाकुरबाड़ी,धनरूआ के बरनी समेत अनुमंडल के विभिन्न छठ घाटों से लेकर नदी व तालाबों के साथ-साथ घरों की छतों पर व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया. मणीचक तालाब घाट व्रतियों से पट गया था. उधर रामजानकी मंदिर व धनरूआ का बरनी तालाब धान की कमोवेश यही स्थिति थी . पुनपुन मुख्यालय स्थित पुनपुन नदी घाट, राजघाट नवादा व लखनपार समेत अन्य घाटों पर छठ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. फतुहा. फतुहा के मौजीपुर मौनिया घाट, मस्ताना घाट और कटैया घाट पर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. वहीं विभिन्न पंचायतों के गांवों में छठ व्रतियों ने अर्घ दिया. दनियावां. दनियावां बाजार व विभिन्न पंचायतों में उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ ही चैती छठ पर्व संपन्न हो गया. दनियावां सूर्य मंदिर, एरई सूर्य मंदिर, तोप सरथुआ, खरभइया, सिगरियावां, शाहजहांपुर, पीरबढौना, तरौरा, निमी आदि गांवों में व्रतियों ने भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version