बिहटा . आइआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत दलेलगंज गांव में मंगलवार सुबह 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला देवंती देवी और उनकी दो भैंसों की करंट लगने से मौत हो गयी. यह हादसा खेत में लगे ट्रांसफॉर्मर में आयी तकनीकी खराबी के कारण हुआ, जिससे पूरे गांव में मातम पसर गया. देवंती रोज की तरह सुबह अपनी भैंसों को चराने खेत ले गयी थीं. ग्रामीणों के अनुसार सोमवार रात तेज आंधी और बारिश के कारण ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गयी थी और उसमें करंट दौड़ रहा था. सुबह जब भैंस उसके पास पहुंची, तो करंट की चपेट में आ गयीं. भैंसों को बचाने के प्रयास में देवंती भी झुलस गयी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही आइआइटी थाना प्रभारी शिवशंकर कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया.
संबंधित खबर
और खबरें