गैंगस्टर सोनू सिंह गिरफ्तार, मोकामा गैंगवार में पटना पुलिस का बड़ा एक्शन
Anant Singh Attacked: मोकामा में पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई गोलीबारी मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में गैंगस्टर सोनू सिंह गिरफ्तार कर लिया गया है.
By Abhinandan Pandey | January 24, 2025 10:10 AM
Anant Singh Attacked: मोकामा में पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई गोलीबारी मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में दोनों पक्षों के एक-एक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, सोनू-मोनू गैंग के सोनू सिंह की गिरफ्तारी की गयी है. इसके साथ ही पुलिस ने रोशन सिंह नामक एक युवक को भी दबोचा है. जो अनंत सिंह का समर्थक बताया जा रहा है. एसपी राकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
गोलीबारी के बाद सोनू ने दी थी अनंत सिंह को खुली चुनौती
बता दें कि मोकामा में शुक्रवार की सुबह फिर से गोलीबारी की खबर आ रही थी. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. सोनू सिंह की गिरफ्तारी उसके घर के पास से की गई है. बताया जा रहा है कि सोनू सिंह ने अनंत सिंह को खुली चुनौती दी थी और कहा था कि 68 साल के अनंत सिंह 34 साल के सोनू से कैसे आगे निकल सकते हैं. सोनू सिंह ने अनंत सिंह को शस्त्र और शास्त्र की परिभाषा समझा देने की बात कही थी.
सोनू ने आरोप लगाया है कि मुकेश सिंह (जिसके घर में ताला लगाया गया) उसके ईंट भट्ठे का मुंशी है. कारोबार की राशि दबाए हुए है. हालांकि उसने मुकेश के घर में ताला लगाने की बात से इनकार किया है और कहा है कि टीटू मुकेश सिंह, टीटू धमाका और माणिक्य के बहकावे में आकर पूर्व विधायक ने उसके घर पर गोली चलवा दी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.