Anant Singh: बाहुबली अनंत सिंह की जमानत पर आज होगा फैसला, पिछली सुनवाई में नहीं मिली थी राहत

Anant Singh: गोलीबारी मामले में पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह के जमानत अर्जी पर आज कोर्ट में सुनवाई होनी है. 30 जनवरी को हुई पहली सुनवाई में कोर्ट ने उन्हें राहत नहीं दी थी. कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी की मांग की थी. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 5, 2025 10:52 AM
an image

Anant Singh: बिहार के मोकामा से बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह की नियमित जमानत अर्जी पर आज यानी बुधवार को एमपी-एमएलए की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें, पूर्व विधायक अनंत सिंह के वकील ने पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा-जलालपुर गांव में हुई गोलीबारी के मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह की ओर से जमानत अर्जी दायर की थी.

30 जनवरी को भी हुई थी सुनवाई

बीते 30 जनवरी को भी अनंत सिंह की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई थी, लेकिन राहत नहीं मिली. जमानत याचिका पर सुनवाई करते समय कोर्ट ने पुलिस से केस की डायरी की मांग की. लेकिन, पुलिस ने उस दिन केस डायरी कोर्ट में पेश नहीं की. उसके बाद कोर्ट ने कहा कि बिना केस डायरी देखे जमानत नहीं दी जा सकती है. इसके साथ मामले की सुनवाई को आज के दिन के लिए तय किया गया था. 

24 जनवरी को बाढ़ कोर्ट में अनंत सिंह ने किया था सरेंडर

दरअसल, अनंत सिंह ने फायरिंग मामले के बाद उनके खिलाफ दर्ज शिकायत के बाद 24 जनवरी को बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था. मोकामा के नौरंगा गांव में अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच कई राउंड फायरिंग हुई थी. इस मामले में कुल चार केस दर्ज हुए हैं. जिसमें एक मामला पुलिस ने दर्ज किया था. इसके बाद पूर्व विधायक अनंत सिंह ने खुद ही सरेंडर कर दिया और कहा था कि जब केस हुआ है तो उन्होंने सरेंडर कर दिया है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या था पूरा मामला?

मालूम हो कि, 22 जनवरी को मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच कई राउंड फायरिंग हुई थी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था. यह मामला सोनू-मोनू के ईंट-भट्टे पर काम करने वाले मुंशी मुकेश से जुड़ा है. जानकारी के अनुसार, मुकेश पर पैसे के गबन का आरोप है. इसी बात को लेकर सोनू-मोनू ने उसके घर पर ताला लगा दिया था. जब ताला लगाने की बात अनंत सिंह तक पहुंची तो उन्होंने मामले को सुलझाने का प्रयास किया था. अनंत सिंह बात करने के लिए सोनू-मोनू के घर पहुंचे थे. इसी बीच दोनों गुटों के बीच फायरिंग हो गई. मामले में सोनू सिंह ने भी सरेंडर कर दिया है. दूसरी तरफ रौशन नाम के एक शख्स की भी गिरफ्तारी हुई थी. फिलहाल मामले में दूसरे आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

ALSO READ: Bihar News: गुड न्यूज! पटना से इन दो बड़े शहरों के लिए चलेंगी 16 रैक की वंदे भारत, रेल मंत्री ने नए साल पर दिया तोहफा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version