Video: मोकामा गोलीबारी में ऐसे उलझे अनंत सिंह और सोनू सिंह, 6 वीडियो से समझिए जेल जाने तक की कहानी…

VIDEO: मोकामा फायरिंग मामले में अनंत सिंह और सोनू सिंह के जेल जाने तक की कहानी समझिए 6 वीडियो से...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 24, 2025 3:08 PM
an image

मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में बुधवार की शाम को गोलीबारी हुई. ईंट भट्टा संचालक सोनू-मोनू और अनंत सिंह का गुट आमने-सामने हुआ था. इस गोलीबारी मामले में अभियुक्त अनंत सिंह ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जबकि दूसरे गुट के सोनू सिंह को भी शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था.

सोनू-मोनू और अनंत सिंह गुट के बीच गोलीबारी

सोनू-मोनू की मां व नौरंगा की मुखिया कुमारी उर्मिला ने अनंत सिंह के ऊपर एफआइआर दर्ज कराया था. एक एफआइआर पुलिस की तरफ से भी हुआ था. तीसरा एफआइआर ईंट-भट्टा के मुंशी मुकेश की तरफ से हुआ था जिसके पक्ष में पंचायती करने अनंत सिंह सोनू-मोनू के घर पहुंचे थे और वहां गोलीबारी हुई थी.

ALSO READ: मोकामा गोलीकांड: जेल भेजे गए अनंत सिंह, सरेंडर करने के बाद जानिए क्या बोले पूर्व विधायक…

सोनू और अनंत सिंह खुलकर मीडिया के सामने आने लगे

गुरुवार को भी यह मामला गरमाया रहा. अनंत सिंह और सोनू सिंह दोनों खुलकर मीडिया के सामने आए. दोनों ने अपने इरादे जता दिए थे कि वो आपसी टक्कर में पीछे नहीं हटने वाले हैं.

मुंशी के घर हुई फायरिंग तो और गरमाया मामला

वहीं शुक्रवार को हेजमा गांव स्थित मुकेश के घर पर फायरिंग हो गयी जिसका आरोप सोनू-मोनू गैंग पर लगा. जिसके बाद यह लगने लगा कि ये रंजिश अब आगे बढ़ने वाली है. जिसके बाद पुलिस ने अपना एक्शन तेज किया और शुक्रवार को ही सोनू सिंह की गिरफ्तारी की गयी.

सोनू की गिरफ्तारी, पिता ने की ये मांग…

वहीं सोनू सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसके पिता ने कहा कि हमने कोर्ट का सम्मान करते हुए सोनू को सरेंडर कराया. अब गोलीबारी में सभी अभियुक्तों पर कार्रवाई हो. अनंत सिंह की गिरफ्तारी की मांग उन्होंने की और कहा कि अगर अनंत सिंह गिरफ्तार नहीं हुए तो हम कोर्ट जाएंगे.

अनंत सिंह ने किया सरेंडर, जेल भेजे गए

इधर, अनंत सिंह के गांव में भी पुलिस हलचल तेज हुई. अनंत सिंह इस बीच बाढ़ कोर्ट पहुंचे और उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया. अनंत सिंह कोर्ट पहुंचे तो बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी जमा हो गए.

कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेजे गए अनंत सिंह

उधर, भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती भी कोर्ट परिसर में हुई. कोर्ट ने अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया. कड़ी सुरक्षा के बीच अनंत को बेऊर जेल ले जाया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version