पटना-गया रोड पर खड़े ट्रक में दूसरे ने मारा धक्का, एक की मौत
patna news: फुलवारीशरीफ. पटना-गया रोड में गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत पलांकि के पास एक खड़े ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक ने तेज रफ्तार से धक्का मार दिया जिसमें धक्का मारने वाले ट्रक के चालक की दबकर मौत हो गयी.
By VIPIN PRAKASH YADAV | May 15, 2025 12:06 AM
फुलवारीशरीफ. पटना-गया रोड में गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत पलांकि के पास एक खड़े ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक ने तेज रफ्तार से धक्का मार दिया जिसमें धक्का मारने वाले ट्रक के चालक की दबकर मौत हो गयी. घटना की जानकारी देर रात जब गौरीचक थाना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर दबे चालक को निकाला गया. मृतक चालक की पहचान दुलहिन बाजार के लाला भदसारा निवासी जमुना यादव के बेटे कमलेश के रूप में हुई. वहीं परिवार वालों को जब घटना की सूचना मिली तब रोना-पिटना मच गया. मीता की पत्नी रूबी देवी ने बताया कि दो बेटा और तीन बेटियां हैं. पुलिस के मुताबिक पलंकी के पास एक बड़ा ट्रक खराब होने के चलते खड़ा था वहीं वी मार्ट का सामान लेकर छपरा जा रही दूसरा ट्रक उससे टकरा गया.
पिकअप और जुगाड़ गाड़ी की टक्कर में एक घायल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.