पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक व्यावसायिक कोर्स (5555 सीटों पर) सत्र 2025-28 में नामांकन के लिए अभ्यर्थी शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
By AJAY KUMAR | June 13, 2025 12:56 AM
संवाददाता, पटनापाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक व्यावसायिक कोर्स (5555 सीटों पर) सत्र 2025-28 में नामांकन के लिए अभ्यर्थी शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. कुलपति डॉ इंद्रजीत सिंह के निर्देश के बाद छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो राजीव रंजन ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी. आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून है. कक्षाएं 24 जुलाई से शुरू होंगी. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए अभ्यर्थी 28 जुलाई को वेबसाइट पर जाकर कर सकते है. इसके बाद मेधा सूची जारी की जायेगी.
आवेदन शुल्क 1100 रुपये:
अभ्यर्थी 13 से 27 जून वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. सामान्य, बीसी-1 और बीसी-2 वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 1100 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि एससी-एसटी छात्रों के लिए यह 750 रुपये है. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा.
नामांकन कार्यक्रम
पहला मेधा सूची का प्रकाशन : 01 जुलाईनामांकन की अंतिम तिथि : 07 जुलाईनामांकन का वैलीडेशन : 08 जुलाईदूसरा मेधा सूची का प्रकाशन : 10 जुलाईनामांकन की अंतिम तिथि : 15 जुलाईनामांकन का वैलीडेशन : 16 जुलाईतीसरा मेधा सूची का प्रकाशन : 18 जुलाईनामांकन की अंतिम तिथि : 22 जुलाईनामांकन का वैलीडेशन : 23 जुलाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.