-अब तक लगभग 80 हजार स्टूडेंट्स ने कराया नामांकन, 40 हजार सीटें अब भी खाली
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन का एक और मौका स्टूडेंट्स को दे दिया है. वैसे स्टूडेंट्स जो अभी एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन से चूक गये थे. वैसे सभी स्टूडेंट्स को आवेदन का मौका एक से चार अगस्त तक दिया गया है. कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर डीन की ओर से गुरुवार को अधिसूचना जारी की गयी. वैसे स्टूडेंट्स का जिनका पूर्व के ऑनलाइन आवेदन पत्र में किसी त्रुटि के कारण नामांकन नहीं हो सका है, वैसे स्टूडेंट्स को आवेदन में सुधार करने का भी मौका दिया गया है. चार अगस्त तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं. इसके अलावा वैसे स्टूडेंट्स जिनका एडमिशन पूर्व में किसी कारण से छूट गया है अथवा वैसे स्टूडेंट्स जिनका चयन अभी तक किसी भी मेरिट लिस्ट में नहीं हो सका है. वे भी आवेदन कर सकते हैं. स्टूडेंट्स पीपीयू की वेबसाइट पर एक से चार अगस्त तक अपने यूजर आइडी और पासवार्ड का प्रयोग करते हुए ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं. पीपीयू के 1.20 लाख सीटों पर अब तक 80 हजार एडमिशन हुआ है. शेष 40 हजार सीटों पर एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को स्पेशल मौका दिया गया है.
आवेदन का यह अंतिम मौका
पीपीयू डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो राजीव रंजन ने बताया कि स्टूडेंट्स अपने विषय एवं कॉलेजों में सीट की उपलब्धता को देखते हुए अधिकतम दो कॉलेजों का चयन करेंगे. यदि स्टूडेंट्स कॉलेज का चयन नहीं करते हैं, तो उनका चयन किसी कॉलेज की मेधा सूची में नहीं आयेगा. उन्होंने बताया कि मेरिट लिस्ट पांच अगस्त को जारी की जायेगा. जिसके नामांकन सात अगस्त तक हो जायेगा. उन्होंने बताया कि अभी तक 80 हजार स्टूडेंट्स का एडमिशन हो चुका है. पीपीयू प्रशासन ने बताया कि आवेदन का यह अंतिम मौका है. इसके बाद कोई मौका छात्रों को नहीं दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान