नवोदय विद्यालय समिति पटना संभाग में संविदा पर होगी परामर्शदाता और छात्रावास अधीक्षकों की नियुक्ति

नवोदय विद्यालय समिति, पटना क्षेत्रीय कार्यालय ने 83 जवाहर नवोदय विद्यालयों में संविदा के आधार पर परामर्शदाता और छात्रावास अधीक्षक की बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं

By AJAY KUMAR | June 13, 2025 1:06 AM
an image

-15 जून तक ऑनलाइन आवेदन का मौका, 83 स्कूलों में पुरुष और महिला दोनों पदों पर होगी बहाली संवाददाता, पटना नवोदय विद्यालय समिति, पटना क्षेत्रीय कार्यालय ने 83 जवाहर नवोदय विद्यालयों में संविदा के आधार पर परामर्शदाता और छात्रावास अधीक्षक की बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 15 जून 2025 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. पटना संभाग में आने वाले इन 83 विद्यालयों में बिहार के 39, झारखंड के 26 और पश्चिम बंगाल के 18 नवोदय विद्यालय शामिल हैं. प्रत्येक विद्यालय में एक पुरुष और एक महिला परामर्शदाता तथा छात्रावास अधीक्षक की नियुक्ति की जायेगी. परामर्शदाता पद के लिए मानदेय प्रतिमाह 44,900 रुपये दिये जायेंगे. कार्यावधि प्रतिवर्ष 10 माह, कार्य संतोषजनक पाये जाने पर अगले सत्र के लिए सेवा विस्तार दिया जा सकता है. विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.navodaya.gov.in/NVS/ro/patna/en/home और http://www.crschooms.in/ पर उपलब्ध है. वहीं, छात्रावास अधीक्षक पद के लिए मानदेय प्रतिमाह 35,750 रुपये दिये जायेंगे. आवश्यक योग्यता और विस्तृत विवरण: http://www.supschooms.in/ लिंक पर उपलब्ध है. नवोदय विद्यालय समिति के उपायुक्त (प्रशासनिक) धर्मदत्त शर्मा ने बताया कि यह नियुक्ति पूरी तरह से संविदा पर आधारित होगी. चयनित कर्मियों को विद्यालय परिसर में आवास एवं भोजन की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. इस बहाली से विद्यालयों में विद्यार्थियों को बेहतर परामर्श और आवासीय व्यवस्था मिल सकेगी. समिति का उद्देश्य शैक्षणिक वातावरण को अधिक सशक्त एवं सुव्यवस्थित बनाना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version