बिहार में प्रेमी को शादी नहीं बल्कि लिव-इन में रहने की थी जिद, प्रेमिका के घर में खुद को गोली से उड़ाया

बिहार के अररिया में एक युवक ने अपने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली. लिव-इन में रहने की जिद में उसने प्रेमिका के घर में ही अपनी जान दे दी. जानिए क्या है मामला...

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 23, 2024 8:38 AM
feature

बिहार के अररिया में प्रेम-प्रसंग में एक युवक ने खुद को गोली मार ली और आत्महत्या कर लिया. घटना भरगामा थाना क्षेत्र के खूटहा बैजनाथपुर की है जहां वार्ड नंबर तीन में एक युवक ने खुदकुशी की है. युवक अपनी प्रेमिका के घर हथियार लेकर पहुंच गया. उसने पहले लड़की के परिजनों को धमकाना शुरू किया लेकिन जब लड़की वाले नहीं माने तो उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और गोली मारकर अपनी ही जान ले ली. युवक अपनी प्रेमिका के साथ लिव-इन में रहने की जिद कर रहा था.

शादी के लिए नहीं था तैयार, लिव-इन में रहने की थी जिद

मृतक रानीगंज थाना क्षेत्र के बैरख वार्ड संख्या आठ निवासी योगी दास का 24 वर्षीय पुत्र मनजीत कुमार राम है. जिसका भरगामा थाना क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर के एक युवती से बीते एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों फोन के माध्यम से संपर्क में थे. जब इसकी भनक युवती के परिजन को लगी तो वो युवक के घर पहुंच गए और दोनों का रिश्ता तय करने की बात शुरू कर दिए. लेकिन युवक शादी के लिए तैयार नहीं हुआ. उसने कहा कि वो पांच साल तक शादी नहीं कर सकता. लेकिन दोनों लिव-इन में रहना चाहते हैं.

ALSO READ: बिहार की 4 विधानसभा सीटों का आज आएगा रिजल्ट, जानिए कितने बजे आने लगेंगे रूझान…

लड़की के घर पहुंचे युवक ने प्रेमिका के परिजनों पर तान दी पिस्तौल

इस बीच गुरुवार की देर रात को युवक अपनी प्रेमिका से मिलने खुटहा गांव पहुंच गया. वह अपने साथ हथियार लेकर आया था. उसने हथियार का भय दिखाकर लड़की के परिवार वालों को डराना-धमकाना शुरू कर दिया. लड़की को सामने लाने की जिद पर अड़े युवक ने कहा कि अगर लड़की को सामने नहीं लाया तो सबको गोली मार देंगे. लेकिन लड़की के परिजनों ने उसकी बात नहीं मानी.जिसके बाद खुद को ही उसने दरवाजे पर बने कमरे में बंद कर लिया.

पुलिस ने काफी समझाया, लेकिन खुद को मार ली गोली

इधर, मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी जिसके बाद भरगामा थानाध्यक्ष, सर्किल इंस्पेक्टर, अपर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. युवक को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया. पुलिस ने उसे भरोसा दिलाया कि उसे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. युवती से शादी करा देने जैसे प्रलोभन लिखित रूप में भी दिए गए. लेकिन रात करीब एक बजे उसने अपने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से कमरे का दरवाजे को तोड़ा गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version