Patna News : पटना हाइकोर्ट में चपरासी की नौकरी देने के नाम पर 50 लाख रुपये ठगने वाला शातिर गिरफ्तार
पटना हाइकोर्ट में चपरासी की नाैकरी देने का झांसा देकर 50 लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर काे पुलिस ने गिरफ्तार किया. काेतवाली थाने की पुलिस ने उसे मसाैढ़ी से गिरफ्तार किया.
By SANJAY KUMAR SING | May 12, 2025 1:43 AM
संवाददाता, पटना: पटना हाइकोर्ट में चपरासी की नाैकरी देने का झांसा देकर 50 लाख की ठगी करने वाले शातिर सुभाष चंद्र काे पुलिस ने गिरफ्तार किया. काेतवाली थाने की पुलिस ने उसे मसाैढ़ी से गिरफ्तार किया. उसके ठिकाने से कई अभ्यर्थियाें के कागजात व अन्य दस्तावेज मिले हैं. पटना हाइकाेर्ट के डिप्टी रजिस्टार जय कुमार सिंह ने मामला सामने आने के बाद काेतवाली थाने में दाे साल पहले केस दर्ज कराया था. इसमें भागलपुर के सिंटू व श्रवण काे भी आरोपित बनाया था. इन्हीं तीनाें ने फर्जी नियुक्ति पत्र बना कर 10 युवकाें से 50 लाख की ठगी की.
औपबंधिक पर बहाल दो कर्मियों के साथ मिल कर की ठगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.