Bihar News: अरवल में नहर में गिरी बारात की कार, पति-पत्नी और मासूम बेटी समेत 4 लोगों की मौत

Bihar News: बिहार के अरवल में एक बारात की कार सोन नहर में गिर गयी. इस हादसे में एक दंपति और उनकी मासूम बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गयी. तीन लोग जख्मी हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 29, 2024 8:34 AM
an image

Bihar News: बिहार में सड़क हादसे की घटना बीते दिनों बढ़ी है. गुरुवार को बारातियों से भरी एक कार सोन नहर में पलट गयी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना सदर थाना क्षेत्र के प्रसादी इंग्लिश के पास की है. जहां शादी के लिए आया एक परिवार इस हादसे का शिकार बन गया. बारात अरवल के कामता से दानापुर आ रही थी. बीच रास्ते में यह गाड़ी हादसे का शिकार बन गयी. मृतकों में दूल्हा के रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं.

पति-पत्नी, मासूम बच्ची और युवती की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गयी. घटना गुरुवार देर रात की बतायी जा रही है. इस हादसे में चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं तीन लोगों के जख्मी होने की खबर सामने आ रही है. मृतकों में एक दंपति, उनकी एक साल की मासूम बच्ची और एक युवती शामिल है. मृतकों की पहचान बोधगया के बकरौर गांव निवासी परमानंद कुमार(30 वर्ष) उनकी पत्नी सोनी कुमारी (22 वर्ष) और उनकी एक साल की मासूम बेटी तन्नु और मेहंदिया थाना क्षेत्र के कामता गांव की प्रियंका कुमारी (28 वर्ष) के रूप में की गयी है.

ALSO READ: बिहार के युवकों को चीन-पाकिस्तान के हाथों बेचते हैं एजेंट! नौकरी के नाम पर कंबोडिया भेजकर फंसाता है गिरोह

मची थी चीख-पुकार, एक व्यक्ति की पड़ी नजर तो पुलिस को बुलाया

जानकारी के अनुसार, इस हादसे के बाद कार के अंदर जो लोग बचे थे वो चीख-पुकार मचा रहे थे. लेकिन रात की वजह से लोगों का आना-जाना वहां नहीं था. इस बीच एक शख्स उधर से गुजरे और उनकी नजर दुर्घटनाग्रस्त वाहन पर गयी तो मौके पर पहुंचे. पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.

अरवल से दानापुर जा रही थी बारात

अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के कामता गांव निवासी विरेंद्र महतो के बेटे रवि कुमार की शादी में शामिल होने यह परिवार आया था. बारात पटना के दानापुर जा रही थी. लड़का पक्ष की ओर से उनके ये रिश्तेदार भी बारात में पटना जा रहे थे. इसी बीच सदर थाना क्षेत्र में उनकी कार हादसे का शिकार बन गयी. मृतक परमानंद दूल्हा के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. कार में 7 लोग सवार थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version