‘नीतीश कुमार बनें उप-प्रधानमंत्री..’, अश्विनी चौबे ने की मांग तो जदयू ने अमित शाह के बयान की दिलाई याद

Bihar News: बिहार की राजनीति भाजपा नेता अश्विनी चौबे के एक बयान से गरमायी हुई है. अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को उपप्रधानमंत्री बनाने की मांग कर दी. जिसके बाद जदयू की ओर से जवाब आया है. जदयू नेता ने अमित शाह के बयान को याद दिलाया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 10, 2025 2:08 PM
an image

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का उप-प्रधानमंत्री बना देना चाहिए. यह मांग है भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सीनियर नेता अश्विनी चौबे का. जिन्होंने हाल में मीडिया से बातचीत के दौरान ये डिमांड कर दी. वहीं अश्विनी चौबे के इस बयान के अलग-अलग सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. इस बीच जदयू की ओर से भी जवाब आया है. जदयू के एमएलसी सह प्रवक्ता नीरज कुमार ने अमित शाह के ऐलान को याद दिलाया है.

अश्विनी चौबे ने नीतीश के लिए की ये डिमांड…

भाजपा के सीनियर नेता अश्विनी चौबे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार पूरे देश में नरेंद्र मोदी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर रहे. एनडीए के संयोजक की भूमिका में देशभर में रहे. भाजपा नेता ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को देश के उप-प्रधानमंत्री का दर्जा प्रदान कर दिया जाए तो बिहार भी धन्य होगा और हमें जगजीवन राम के बाद दूसरा उपप्रधानमंत्री मिल जाएगा. ये मेरी निजी इच्छा है.

ALSO READ: बिहार के खगड़िया में जदयू के जिला महासचिव की गोली मारकर हत्या, बेलदौर विधायक के भांजे थे कौशल सिंह

जदयू की ओर से आया जवाब

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने अश्विनी चौबे की डिमांड पर कहा कि कौन क्या कहता है ये मेरा संदर्भ नहीं है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

बिहार की उम्मीद हैं नीतीश कुमार- बोले जदयू प्रवक्ता

जदयू नेता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की राजनीतिक जोड़ी ने विपक्ष को राजनीतिक रूप से लकवाग्रस्त करा दिया. बिहार में लोकसभा की सीटों पर एनडीए के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार की उम्मीद हैं और एनडीए के सारे सहयोगी दलों को इसका एहसास है.

क्यों छिड़ गयी सियासी चर्चा?

दरअसल, बिहार में एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा, इसे लेकर एक बहस पिछले दिनों सियासी गलियारे में छिड़ी रही. इसे लेकर विपक्ष ने भी कई सवाल उठाए. भाजपा की ओर से यह बयान लगातार आता रहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version