संवाददाता, पटना : जक्कनपुर थाने के न्यू बाइपास सिपारा पुल पर बाइक सवार दो बदमाशों ने शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे फोर्ड हॉस्पिटल के अकाउंटेंट सह मैनेजर 30 वर्षीय अमित कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. उन्हें बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारीं, जो उनके सीने और कमर के पास लगीं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पहले उन्हें बगल के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां भर्ती नहीं किया गया. इसके बाद लोग उन्हें फोर्ड हॉस्पिटल लेकर आये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना पुलिस को करीब 1:10 बजे मिली और फिर सदर डीएसपी वन अभिनव कुमार, जक्कनपुर थानाध्यक्ष ऋतुराज दल-बल के साथ पहुंचे और जांच की. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे और दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैँ. बदमाशों से हड़बड़ी में दो कारतूस गिर गये थे. हालांकि, परिजनों ने किसी प्रकार की दुश्मनी की जानकारी पुलिस को नहीं दी है. पुलिस घटना के कारणों की तलाश में है. पुलिस ने इलाके में सीसीटीवी कैमरेे के फुटेज को भी खंगाला है. अमित कुमार मूल रूप से बिहटा के विशंभरपुर गांव के रहने वाले थे. हालांकि, उनका घर खगौल रोड में बीएमपी 16 के पास के मुहल्ले में है. उनके पिता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह रिटायर्ड रेलवे अधिकारी हैं और वह तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. सबसे बड़े भाई भी रेलवे में हैं. जक्कनपुर थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि परिजनों ने फिलहाल किसी पर आरोप नहीं लगाया है और न ही घटना के कारणों की कुछ जानकारी दी है. पुलिस जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें