संवाददाता, पटना जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि अगला विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जायेगा. इसे लेकर हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्पष्ट कर दिया है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही चुनाव में एनडीए के नेता होंगे. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह बातें शनिवार को सिंचाई भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के सवाल पर कहीं. मंत्री श्री चौधरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की तारीफ की है. वे मुख्यमंत्री के कार्यों से खुश हैं. ऐसे में यदि उनको कोई व्यक्तिगत समस्या होगी तो सरकार देखेगी.
संबंधित खबर
और खबरें