बिहार के तीन जिलों में पुलिस पर जानलेवा हमले, थानेदार समेत दर्जन भर पुलिसकर्मी जख्मी

बिहार के तीन जिलों में पुलिस पर हमले किए गए. मोतिहारी, पूर्णिया और सारण में पुलिस को निशाना बनाया गया. थानेदार समेत दर्जन भर पुलिसकर्मी इसमें जख्मी हुए हैं. कई रेफर भी किए गए हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 12, 2025 6:55 AM
an image

बिहार के तीन जिलों में पुलिस पर हमले की जानकारी सामने आयी. पुलिस पर हमले का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. पूर्वी चंपारण, पूर्णिया और सारण में पुलिस को कार्रवाई के दौरान निशान बनाया गया और जानलेवा हमले किए गए. पूर्वी चंपारण में आठ पुलिसकर्मी जख्मी हुए. पूर्णिया और छपरा में हुए हमले में दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं.

मोतिहारी में पुलिस पर हमला, 8 पुलिसकर्मी जख्मी

पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन थाना परिसर में एक महिला के बेटे को सौंपने के विवाद में नाराज पति और उसके साथ आये ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया, जिसमें थानाध्यक्ष सहित आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल सिपाही सद्दाम हुसैन को मोतिहारी रेफर किया गया. घटना के अनुसार, छोटका मधुबनी निवासी दीपक ठाकुर की पत्नी अंतिमा कुमारी 50 हजार रुपये और आभूषण लेकर दो अक्टूबर को फरार हो गयी थी. पुलिस ने आठ नवंबर को उसे बरामद किया और कोर्ट के आदेश पर अंतिमा अपने प्रेमी के साथ रहने लगी. इस दौरान अंतिमा ने अपने बेटे को वापस पति से मांगने के लिए थाने मे आवेदन दिया.

ALSO READ: जम्मू से आज बिहार आएगा शहीद इम्तियाज का पार्थिव शरीर, पुलिस सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

बच्चा सौंपने की बात पर उग्र हुए ग्रामीण, पुलिस पर हमला

जब दीपक ठाकुर 50 ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचा, तो थानाध्यक्ष ने उसे बच्चे को सौंपने की बात की, लेकिन दीपक ने इंकार कर दिया. इसके बाद थानाध्यक्ष ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट में समाधान की बात कही. इससे नाराज दीपक और ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. हमले में थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय, दारोगा कल्याण सिंह, दारोगा मधुकर कुमार, दारोगा राजेद पासवान सहित आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये.

पूर्णिया में शराब धंधेबाजों ने किया हमला, दारोगा समेत दो जख्मी

पूर्णिया जिले में दूसरी घटना हुई है. जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के पारसमणि संथाली टोला मे रविवार को शराब के अवैध धंधेबाजों पर कार्रवाई करने गयी पुलिस टीम पर हमला किया गया. भवानीपुर थाने की पुलिस टीम धंधेबाजो के घरों में छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस ने एक धंधेबाज के घर से बड़ी मात्रा मे अवैध शराब जब्त की, लेकिन इस दौरान दर्जनों शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडे और दबिया से हमला कर दिया. इसके साथ ही पथराव भी किया गया. इस हमले मे दारोगा इकबाल खान घायल हो गये, जबकि वाहन चालक और चौकीदार अशोक कुमार के हाथ में चोट आयी. पुलिस टीम को हमले से बचने के लिए मौके से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. हमलावरों ने पुलिस के वाहन को भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया.

सारण में पुलिस पर हमला, दो जख्मी

तीसरी घटना सारण जिले की है. जहां मांझी नगर पंचायत के चौबाह स्थान में शनिवार की रात अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर स्थानीय ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिस ने चेमन उर्फ गणेश चौधरी नामक एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया और उसके घर से 200 लीटर शराब बरामद की. गिरफ्तारी के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने पथराव और लाठी-डंडो से पुलिस पर हमला किया और आरोपित को छुड़ा लिया. हमले मे दो पुलिसकर्मी घायल हो गये, जिन्हे सीएचसी मे भर्ती कराया गया. इस घटना की मांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version