Attack On Police: बिहार में आए दिन पुलिस पर हमले होते हैं. ताजा मामला पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के मरांची थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर उसके परिजनों और समर्थकों ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना रविवार रात को हुई जब पुलिस पुराने केस के आरोपी धनंजय सिंह उर्फ पोलु सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची थी. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी और उसका बेटा छत की रेलिंग से नीचे गिर पड़ा, जिससे गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला बोल दिया. इससे गांव में तनाव फैल गया और पुलिस बल को पीछे हटना पड़ा.
संबंधित खबर
और खबरें