पटना सिटी. घर से ऑटो चलाने निकले 31 वर्षीय ऑटो चालक शशि कुमार की बदमाशों ने गोलियों से भून कर हत्या कर दी. हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ के पश्चिम डेयरी कारखाना के समीप सुबह पांच बजे घटी है. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक का शव पड़ा है. इसी बीच कुछ दूरी पर एक ऑटो भी दिखा. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर तफ्तीश आरंभ की, तब मृतक की पहचान पीरबहोर थाना क्षेत्र के महेंद्रू चाई टोला निवासी संजय कुमार के पुत्र शशि कुमार के तौर पर हुई. पुलिस ने वहां से तीन खोखा बरामद किया. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि घटनास्थल पर एफएलएस की टीम भी पहुंची और नमूना संग्रह किया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. घटना से आक्रोशित लोगों ने पोस्टमार्टम करा शव को घर लाने के बाद पीरबहोर थाना क्षेत्र के चाई टोला महेंद्रू के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल लोग हत्यारों को गिरफ्तार करने और आश्रितों को सहायता देने की मांग कर रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें