पटना में ऑटो लुटेरा गैंग का पर्दाफाश, सुनसान जगह पर हथियार के बाल पर यात्रियों से करते थे लूटपाट

Patna News: पटना में रेलवे स्टेशन से ऑटो में सवार यात्रियों को लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है. सोमवार देर रात की गई कार्रवाई में पुलिस ने आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से नकली पिस्टल, चाकू, लूटे गए रुपये और दो ऑटो बरामद किए गए हैं.

By Abhinandan Pandey | April 9, 2025 8:24 AM
an image

Patna News: दानापुर रेलवे स्टेशन से घर लौट रहे यात्रियों को निशाना बनाकर लूटपाट करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पटना पुलिस ने इस गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो ऑटो में सवार होकर सुनसान जगह पर यात्रियों को लूटते थे. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से नकली पिस्टल, चाकू, लूटे गए रुपए और दो ऑटो रिक्शा भी बरामद किए हैं.

नकली पिस्टल दिखाकर यात्रियों से करते थे लूटपाट

एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात करीब ढाई बजे मोहम्मद रिजवान नामक यात्री दानापुर स्टेशन से ऑटो पकड़ कर घर जा रहे थे. रास्ते में डीआरएम ऑफिस के पास ऑटो में सवार बदमाशों ने पिस्टल और चाकू दिखाकर उनका मोबाइल और नकद पैसे लूट लिए. इस वारदात के तुरंत बाद रिजवान ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया.

पुलिस ने छापेमारी कर 8 को उठाया

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑटो और बदमाशों की पहचान कर ली. छापेमारी कर गिरोह के सरगना विकास कुमार और शिवम कुमार समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अन्य सदस्यों में विक्की कुमार (मनेर), सोनू राम, छोटू कुमार (फुलवारी), तीजू कुमार (खगौल), शुभम कुमार सिंह और सागर कुमार (न्यू सबजपुरा) शामिल हैं.

तीन बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी आया सामने

तीन बदमाशों शिवम, तीजू और विकास का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है. इनके खिलाफ फुलवारीशरीफ, नयागांव (सारण) और रूपसपुर थाने में लूट और अन्य संगीन मामलों में एफआईआर दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक, शिवम और विकास इस गिरोह के मास्टरमाइंड हैं, जो यात्रियों को निशाना बनाकर ऑटो में बिठाकर लूट की योजना बनाते थे. पुलिस फिलहाल गिरोह के अन्य सदस्यों और इस नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश में जुटी है.

Also Read: पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे की सियासी एंट्री, ‘हिंद सेना पार्टी’ के साथ बदलेंगे बिहार की तस्वीर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version