संवाददाता,पटना : पटना जू के 32 वर्ष 6 माह आयु के वृद्ध नर गैंडा अयोध्या की सोमवार को दोपहर 1:30 बजे मृत्यु हो गयी. अयोध्या ने कन्जर्वेशन ब्रीडिंग के माध्यम से गैंडों के संरक्षण और संवर्धन में अहम योगदान दिया था. पटना जू गैंडा प्रजनन कार्यक्रम के इतिहास में अयोध्या का नाम स्वर्णिम शब्दों में है. 20 वर्षों के पटना जू में अधिवास के दौरान अयोध्या के साथ सभी कर्मियों का जुड़ाव रहा है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक बिहार प्रभात कुमार गुप्ता, प्रधान मुख्य वन संरक्षक-सह-मुख्य वन्यप्राणी प्रतिपालक बिहार अरविंदर सिंह और निदेशक पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण अभय कुमार के साथ पटना जू के पदाधिकारी और कर्मियों की उपस्थिति में अयोध्या के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार नर गैंडा के मृत्यु का प्रारंभिक कारण वृद्धावस्था के कारण कार्डियो रेपिरेटरी फेलियर बताया जा रहा है. जांच के लिए विसेरल ऑर्गन के सैंपल को आइवीआरआइ, बरेली भेजा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें