Baba Siddiqui Murder: बिश्नोई गैंग पर पप्पू यादव के बयान से भड़के बचौल, बोले – मुस्लिम वोट के लिए है ये हाय-तौबा
Baba Siddiqui Murder: भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल का कहना है कि मुस्लिम वोट बैंक के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. जब कोई हिंदू मरता है तो इन लोगों की जुबान बंद हो जाती है.
By Ashish Jha | October 14, 2024 1:32 PM
Baba Siddiqui Murder: पटना. मुंबई में एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बिहार में जमकर राजनीति हो रही है. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेनेवाले बिश्नोई गैंग पर सांसद पप्पू यादव के बयान के बाद बीजेपी विधायक भड़क गये हैं. भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल का कहना है कि मुस्लिम वोट बैंक के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. जब कोई हिंदू मरता है तो इन लोगों की जुबान बंद हो जाती है.
मुंबई पुलिस हत्या की जांच को सक्षम
भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की जो हत्या हुई है, उस पर विपक्ष हाय-तौबा मचा रहा है. इससे पहले तो गुलशन कुमार की हत्या हुई थी, सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई थी, उस पर ये लोग कुछ नहीं बोले. उन्होंने कहा कि चाहे पप्पू यादव हों या कोई और नेता बोलता है, वह कहीं से भी उचित नहीं है. बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई है तो मुंबई पुलिस उसके लिए सक्षम है और जल्द खुलासा कर देगी. इस पर राजनीति करने की आवश्यकता नहीं है.
भाजपा विधायक ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र की एनडीए सरकार पर हमला करने से पहले विपक्ष को अपने बारे में सोचना चाहिए. भाजपा देश में जब से सत्ता में आई है, आतंकवादियों, उग्रवादियों पर नियंत्रण किया गया है. अपराधी अपराध करके बच नहीं पाएंगे, लेकिन उन लोगों (विपक्ष) को अपने शासनकाल को भी याद करना चाहिए कि किस तरह उग्रवादी, आतंकवादी नंगा नाच करते थे. किस तरह मुंबई में 26/11 हुआ था. ताज होटल पर अटैक किया गया था.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.