Bakrid 2025: बकरीद पर पटना के बाजार में 08 हजार रुपये से 90 हजार के बीच बिके बकरे, जानें नमाज अदा करने का समय

Bakrid 2025 in Patna: अल्लाह की राह में कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा शनिवार को पूरी रवायत और परंपरा के साथ मनाया जाएगा. कुर्बानी का सिलसिला नौ जून दिन सोमवार तक चलेगा. त्योहार को लेकर मुस्लिम भाइयों में जबरदस्त उत्साह है.

By Radheshyam Kushwaha | June 6, 2025 10:12 PM
feature

Bakrid 2025 in Patna: बिहार की राजधानी पटना शहर के विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों में शनिवार को ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की जाएगी. पटना जंक्शन जामा मस्जिद में सुबह 8 बजे, कोतवाली मस्जिद में 7:30 बजे, हाइकोर्ट मस्जिद में 7 बजे, हज भवन मस्जिद में 6:30 बजे, अलीनगर मस्जिद में 6:45 बजे, दरियापुर मस्जिद में 7:45 बजे और सब्जीबाग नई मस्जिद में 8 बजे नमाज होगी. इसके अतिरिक्त, फुलवारीशरीफ, पटना सिटी और दानापुर की मस्जिदों में भी अलग-अलग तय समय के अनुसार नमाज अदा की जायेगी.

लोगों ने खूब की खरीदारी

त्योहार को लेकर शुक्रवार को बाजार में देर रात तक रौनक रही. तैयारी में जुटे लोगों ने बाजार से जमकर खरीदारी की. ईद-उल-अजहा त्योहार के तीन दिन जमकर मेहमान नवाजी की जाती है. इन दिनों में अमीर-गरीब सब बराबर हो जाते हैं. घरों में विभिन्न पकवानों के लिए तमाम तरह के मसाले, प्याज, अदरख, लहसून के अलावा बाकरखानी आदि की बिक्री खूब हुई.

कुर्ता, पायजामा और टी शर्ट की खूब हुई बिक्री

ईद-उल-अजहा के अवसर पर बाजारों में कपड़ों की जमकर खरीदारी हुई. खेतान मार्केट, सब्जीबाग, जगदेव पथ, कंकड़बाग, बोरिंग रोड और न्यू मार्केट आदि क्षेत्रों में में देर शाम तक भीड़ उमड़ी रही. पुरुषों ने पारंपरिक कुर्ता-पायजामा खरीदा, वहीं बच्चों में जींस और टी-शर्ट का क्रेज रहा. इस बार रेडीमेड कपड़ों की खासी डिमांड रही. वहीं महिलाओं ने अपनी पसंद के सलवार सूट खरीदे. जो लोग सिलाई का काम पसंद करते हैं, वे दर्जी की दुकानों पर भी पहुंचे. कुल मिलाकर कपड़ों का बाजार गुलजार रहा.

08 हजार रुपये से 90 हजार रुपये के बीच बिके बकरे

शुक्रवार को शहर के बकरे की मंडी में देर रात तक चहल-पहल रही. राजाबाजार स्थित बकरा बाजार में पहुंचे छपरा के शोएब कुरैशी ने बताया कि एक सप्ताह पहले 25 बकरा लेकर आये थे. इनमें से रात नौ बजे तक सब बिक गये. बाजार में लोग अपनी जरूरतों और पॉकेट को ध्यान में रखकर खरीदारी की. पटना मार्केट के मुस्तफा ने कि बकरों की बढ़ती मांग के बीच इसकी कीमतें चढ़ गयी. बाजार में 16 किलो, 18 किलो और 20 किलो के बकरे की ज्यादा बिक्री हुई, जिसकी कीमत 15 हजार से 22 हजार रुपये थी. बकरा मंडी से जुड़े विक्रेताओं के अनुसार इस बार बाजार में 08 हजार से लेकर 90 हजार रुपये के बीच बकरे की बिक्री हुई.

बकरीद पर ड्राई फ्रूट से टोपी तक, बाजारों में रौनक

ईद-उल-अजहा के मौके पर बकरों के साथ-साथ अन्य जरूरी सामानों की भी खूब खरीदारी हुई. अकीदतमंद टोपी, ड्राई फ्रूट और इत्र की खरीदते नजर आये. पटना मार्केट के टेलर मास्टर मोहम्मद शाजिद ने बताया कि बकरीद और लगन (शादी के मौसम) को देखते हुए उन्हें काफी काम मिल रहा है. इसके अलावा, त्योहार के पारंपरिक व्यंजनों के लिए लच्छा, रोटी बाकरखानी, ड्राई फ्रूट व चेरी मिक्स्ड रोटी बाकरखानी, सेवइयां और खजूर की भी जमकर बिक्री हुई. बाजारों में हर तरफ त्योहार की रौनक साफ दिखाई दी.

Also Read: Patna News: पटना में जिम सेंटरों का बढ़ा क्रेज, हर पॉश इलाके में खुल रहे सेंटर, फिटनेस को लेकर युवा वर्ग गंभीर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version