सोन में अवैध खनन पर लगी रोक

patna news: बिहटा. सोन नदी में हो रहे अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गयी है. मंगलवार को दानापुर एसडीओ दिव्य शक्ति ने सोन नदी में जारी खनन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 14, 2025 4:01 AM
an image

बिहटा. सोन नदी में हो रहे अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गयी है. मंगलवार को दानापुर एसडीओ दिव्य शक्ति ने सोन नदी में जारी खनन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. यह कदम किसानों की शिकायत और ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए उठाया गया है. किसानों ने डीएम चंद्रशेखर सिंह के जनता दरबार में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उनकी रैयती जमीन से जबरन अवैध खनन कराया जा रहा है. उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी पर पैसे लेकर खनन माफियाओं को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है. किसानों का दावा है कि सोन नदी के बीच स्थित तारेगना गांव का संबंध महाभारत कालीन राजा विराट की नगरी से है, जहां अर्जुन ने वृहन्नला रूप में रहकर कौरवों को रोकने के लिए बाण चलाया था. कहा जाता है कि इस इलाके की मिट्टी से आज भी मवेशियों की खुरहा बीमारी ठीक हो जाती है, जो इसे और भी विशिष्ट बनाता है. इस ऐतिहासिक और धार्मिक महत्त्व को देखते हुए डीएम ने एसडीओ को जांच का आदेश दिया. एसडीओ दिव्य शक्ति ने मौके पर पहुंचकर किसानों की बात सुनी और खनन पर रोक लगा दी. साथ ही, जिला खनन पदाधिकारी से इसी एरिया की स्पष्ट सीमा की रिपोर्ट मांगी है ताकि आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. फिलहाल इस कार्रवाई से किसानों और ग्रामीणों में राहत की भावना देखी जा रही है. अब सभी की नजरें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version