कृषि ऋण वितरण में पिछड़े बैंक पिछले साल सिर्फ 63% दिये कर्ज

. बिहार में बीते वित्तीय वर्ष की कृषि ऋण वितरण में बैंकों की सुस्ती के कारण कृषि क्षेत्र को बड़ा झटका लगा है.

By RAKESH RANJAN | August 5, 2025 12:53 AM
an image

पटना. बिहार में बीते वित्तीय वर्ष की कृषि ऋण वितरण में बैंकों की सुस्ती के कारण कृषि क्षेत्र को बड़ा झटका लगा है.सरकार द्वारा तय किए गए लक्ष्य के मुकाबले बैंकों ने केवल 63% कृषि ऋण ही वितरित किया है.इससे प्रदेश के लाखों किसानों को खेती की तैयारी, बीज, खाद और उपकरणों के लिए वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा.वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार के बैंकों को कृषि ऋण के लिए कुल 1,12,266 करोड़ का लक्ष्य दिया गया था. इसके मुकाबले बैंकों ने केवल 70,178 करोड़ ही किसानों को ऋण के रूप में मुहैया कराया. यानी लक्ष्य का सिर्फ 62.5% ही पूरा हो सका. प्राथमिक सेक्टर के तहत भी बैंकों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.इस श्रेणी में जहां कुल 2,43,093 करोड़ का वितरण लक्ष्य रखा गया था, वहां बैंकों ने सिर्फ 1,44,114 करोड़ ऋण के रूप में वितरित किए, जो कुल लक्ष्य का 59.28% है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version