पटना सिटी. अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में चैत कृष्ण पक्ष में लगने वाले तीन दिनों के बसियौरा मेला में शुक्रवार को भक्तों की भीड़ सप्तमी के पूजन के लिए मंदिर में जुटी. मंदिर के सेवायत बंगाली माली, व्यवस्थापक पंकज पुजारी, छोटू पुजारी व सुनील पुजारी ने बताया कि मंदिर में बसियौरा मेला में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही. माली समाज की ओर से रात्रि जागरण व भजन का आयोजन हुआ. जिसमें संयोजक अभिषेक कुमार फंटूस, कोमल कुमारी, मनोज मालाकार, मुकेश राजवीर, संजीत कुमार, अरविंद कुमार, सुनील सिंह, पिंकू राय, रवि, मनीष, दीपक, जीतेंद्र, धीरज, उदय, सुधीर समेत अन्य की उपस्थिति में जागरण हुआ. संयोजक अभिषेक ने बताया कि कलाकारों में रात्रि जागरण में गायक इंदु सोनाली, विनय सिंह, अजय स्टार, अदिया शक्ति, एकता मालन,धीरज सिंह, बासुकीनाथ, किशन सांवरे व राजीव सरताज समेत अन्य कलाकारों ने अपनी गायकी और आर्यन महाकाल की ओर से झांकी मंडली अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया. भगवती का अलौकिक श्रृंगार के साथ शनिवार को तड़के अष्टमी पूजन होगा. मंदिर में भगवती का फूलों से अलौकिक शृंगार किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें