सड़क किनारे गमलों तक की हो रही जांच
एसपीजी, एनएसजी, बिहार पुलिस, क्यूआरटी, डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल यूनिट की टीमों ने रूट की गहन जांच की. सड़क किनारे लगे गमलों से लेकर डिवाइडरों तक को मेटल डिटेक्टर से खंगाला गया. हर उस बिंदु को चिन्हित किया गया जहां से खतरे की आशंका हो सकती है.
ड्रोन और सीसीटीवी से पूरे रूट की निगरानी
पूरे रोड शो मार्ग पर ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से 24 घंटे निगरानी की जा रही है. साथ ही ऊंची इमारतों पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. इन भवनों में रहने वाले सभी लोगों का पुलिस सत्यापन भी पूरा किया गया है.
ट्रैफिक होगा नियंत्रित, इमरजेंसी वाहनों को मिलेगी छूट
पीएम के आगमन से एक घंटा पहले रोड शो रूट पर सामान्य यातायात को रोक दिया जाएगा. हालांकि, इमरजेंसी वाहन, एंबुलेंस और फ्लाइट पकड़ने वाले यात्रियों को विशेष पास के जरिए जाने की अनुमति होगी.
32 स्थानों पर होगा पीएम का स्वागत
मोदी का रोड शो जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे से शुरू होकर शेखपुरा मोड़, बेली रोड, जेडी वीमेंस कॉलेज, राजवंशी नगर, हाई कोर्ट होते हुए इनकम टैक्स गोलंबर से बीजेपी कार्यालय तक जाएगा. इस पूरे रास्ते में 32 स्वागत बिंदु बनाए गए हैं, जहां बीजेपी कार्यकर्ता फूल-मालाओं और जयकारों के साथ पीएम का भव्य स्वागत करेंगे.
Also Read: बिहार के बिक्रमगंज रैली में खुली जीप से पहुंचेंगे पीएम मोदी, 48,520 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात