स्थानीय लोगों के अनुसार, देव कुमार पिछले दो दिनों से अपने कमरे से बाहर नहीं निकला था. गुरुवार शाम को जब कमरे से दुर्गंध आने लगी तो मकान मालिक और पड़ोसियों ने तुरंत पीरबहोर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुई. कमरे में छात्र की लाश फंदे से लटकी मिली. शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया है.
सभी एंगल से जांच कर रही पुलिस की टीम
घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे मौत के कारण को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है, लेकिन किसी भी एंगल को नजरअंदाज नहीं कर रही है. कमरे की गहनता से जांच की जा रही है और मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा सकता है.
पुलिस ने दी परिजनों को सूचना
पीरबहोर थानेदार ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे जल्द ही पटना पहुंचने वाले हैं. छात्र किन कारणों से तनाव में था या किसी तरह की परेशानी से जूझ रहा था, इस दिशा में जांच की जा रही है. आसपास के लोगों और मकान मालिक से भी पूछताछ की जा रही है.
घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है और स्थानीय लोग स्तब्ध हैं. देव कुमार की आत्महत्या के पीछे पढ़ाई का दबाव, मानसिक तनाव या अन्य कोई कारण है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. फिलहाल पटना पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की पड़ताल कर रही है.
Also Read: बिहार में फिर लौटी भीषण गर्मी, पटना समेत इन 17 जिलों में हीटवेव का अलर्ट