बेतिया पुलिस लाइन मर्डर: लहू से सनकर खत्म हुई दो सिपाहियों की जिगरी दोस्ती, पत्नी से संबंध का शक बनी वजह
बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में एक सिपाही ने दूसरे को मौत के घाट उतार दिया. 12 गोली मारकर उसने अपने जिगरी दोस्त की जान ले ली. हत्या के पीछे की वजह पत्नी से संबंध होने का शक था. जिससे सिपाही सर्वजीत अपने साथी जवान सोनू के लहू का प्यासा हो गया था.
By ThakurShaktilochan Sandilya | April 21, 2025 8:58 AM
शनिवार की रात 10:30 बजे के करीब बिहार का बेतिया पुलिस लाइन गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया. एक सिपाही ने ही दूसरे सिपाही की जान ले ली थी. कैमूर निवासी सिपाही सोनू को भोजपुर के रहने वाले उसके साथी सिपाही सर्वजीत ने गोलियों से छलनी कर दिया. सोनू और सर्वजीत दोनों एकसाथ ही 2013 में बहाल हुए थे. तबादला भी दोनों का साथ हुआ था. दोनों जिगरी दोस्त थे लेकिन पत्नी से संबंध के शक ने सर्वजीत को सोनू के लहू का प्यासा बना दिया. दोनों की दोस्ती लहू से सनकर खत्म हुई.
जिगरी दोस्त थे सिपाही सोनू और सर्वजीत
2013 में सिपाही सोनू और सर्वजीत एकसाथ मोतिहारी जिला बल में बहाल हुए. दोनों का ब्रॉस नंबर भी आगे-पीछे ही था. दोनों जिगरी दोस्त की तरह रहते थे. दोनों का एकसाथ ही बेतिया ट्रांसफर हुआ था. अलग-अलग थानों में भी दोनों साथ ही रहे. दो दिन पहले ही दोनों को सिकटा थाने से वापस पुलिस लाइन अटैच किया गया था. यहां सर्वजीत ने सोनू को मौत के घाट उतारकर दोस्ती के अध्याय को लहू से सानकर इस रिश्ते को कलंकित कर दिया.
सोनू और सर्वजीत घटना की रात बैरक में तैयार हो रहे थे. दोनों को गश्ती पर निकलना था. अचानक सर्वजीत ने इंसास राइफल से सोनू पर ताबड़तोड़ 12 गोली दाग दी. हत्या करने के बाद वो बैरक की छत पर चढ़कर इस तरह चिल्लाने लगा मानो उसके सिर पर हैवान सवार हो. इस हत्या के पीछे की वजह सर्वजीत के अंदर पैदा हुआ एक शक था. उसे लगता था कि सोनू उसकी पत्नी से बातचीत करता है.
पत्नी से संबंध के शक में कर दिया मर्डर
एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि सर्वजीत ने पूछताछ में कबूला है कि प्रतिशोध में उसने सोनू की हत्या की. चर्चा है कि सर्वजीत को संदेह था कि उसकी पत्नी से सोनू बातचीत करता है. यह बात सर्वजीत को सहन नहीं हो पा रहा था. इसलिए उसने सोनू को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी मिली है कि सोनू शादी-शुदा था. उसकी पत्नी पटना में वन विभाग में वनरक्षी के पद पर है.
दो बेटियों का पिता था सोनू, भाई ने शक को बताया बेबुनियाद
हत्यारे सिपाही सर्वजीत को शक था कि उसका दोस्त सोनू उसकी पत्नी से बातचीत करता है. जबकि मृतक जवान सोनू के भाई ने अस्पताल में बताया कि उसके भाई का किसी महिला से कोई संबंध नहीं हो सकता. बताया कि भैया-भाभी के बीच काफी प्रेम था. दोनों को दो बच्चियां भी हैं. हालांकि इस शक की चिंगारी ने दोस्ती के रिश्ते को ही नहीं बल्कि एक परिवार को भी पूरी तरह तबाह कर दिया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.