भागलपुर: महिला कांवरिया जिलेबिया मोड़ से गायब, शराब के साथ पटना के पांच कांवरिया गिरफ्तार

भागलपुर कांवरिया पथ के जिलेबिया मोड़ से दरभंगा की एक महिला कांवरिया श्रद्धालु के लापता हो जाने के मामले में उसके परिजनों ने थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By RajeshKumar Ojha | August 2, 2024 8:05 AM
an image

भागलपुर. कांवरिया पथ से गुरुवार को दो बड़ी खबर आयी. एक जिलेबिया मोड़ से एक महिला कांवरिया के गायब होने की और दूसरी कटिहार के एक कांवरिया की सड़क हादसे में मौत हो गई. इन दोनों मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई. एक अन्य घटना में उत्पाद विभाग ने पटना के पांच कवांरिया को चार बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

सड़क हादसे में कांवरिया की मौत

भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिच्छो पोखर के पास गुरुवार देर शाम हुए सड़क हादसे में कटिहार निवासी कांवरिया की मौत हो गयी. घटना के बाद पहले उन्हें स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से घायल कांवरिया की स्थिति गंभीर देख उसे जेएलएनएमसीएच भेज दिया गया. चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कटिहार जिला के मरिहारी थाना क्षेत्र राजा विराट गांव के रहने वाले तल्लु सोरेन (50) के रूप में की गयी.

उनके साथ आ रहे कांवरियों ने बताया कि वे लोग गुरुवार दिन में ट्रेन से कटिहार से नवगछिया पहुंचे थे. उन लोगों के जत्थे में कुल 21 कांवरिया थे. नवगछिया में ट्रेन से उतरने के बाद उन लोगों ने नवगछिया स्टेशन पर ही सुलतानगंज जाने के लिए एक मैजिक रिजर्व कर लिया. कई लोग मैजिक के भीतर बैठे थे तो कई लोग मैजिक के छत पर सवार हो गये.

भागलपुर पहुंचने के बाद मैजिक चालक बाइपास पर टोल बचाने के लिए गाड़ी को पोखर की तरफ मोड़ लिया. बैरियर के पास जब उन लोगों मैजिक चालक को रोकने के लिए आवाज दी तो उसने बिना सुने ही गाड़ी को बैरियर से पार कर दिया. इसमें बैरियर से टकरा कर छत पर बैठे तीन कांवरिया घायल हो गये. उन सभी को उसी मैजिक गाड़ी से लेकर पहले निजी अस्पताल लाया गया.

जहां से दो कांवरियाें की मलहम पट्टी की गयी, वहीं तल्लू सोरेन की स्थिति गंभीर पाकर उन्हें मायागंज अस्पताल भेज दिया गया. वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना की जानकारी पाकर पहुंचे बरारी थानाध्यक्ष ने शुक्रवार को मृत कांवरिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही. मृतक के साथ आये कांवरियों ने बताया कि मैजिक चालक ने उन लोगों को मायागंज अस्पताल उतारा इसके बाद बाहर से ही फरार हो गया.


चार बोतल शराब के साथ पटना के पांच कांवरिये गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने चार बोतल विदेशी शराब के साथ पांच कांवरियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही सेंट्रो कार को भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार कांवरिया पटना जिले के बलुआचक निवासी पप्पू यादव, गोलू कुमार, टिंकू कुमार सिंह, दीपक कुमार और राजकिशोर हैं.

कागजी प्रक्रिया पूरी कर गिरफ्तार पांचों कांवरियों को उत्पाद कर्मियों ने गुरुवार की शाम मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि विभाग के सचिव और समाहर्ता के निर्देश पर लगातार जिले के विभिन्न चेक पोस्टों पर वाहन की जांच की जा रही है.

इस दौरान एक सेंट्रो कार की तलाशी में चार बोतल शराब बरामद हुई. उसके बाद पांच कांवरियों को भी गिरफ्तार किया गया है. सेंट्रो कार को जब्त कर पांचों कांवरियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

दरभंगा की महिला कांवरिया जिलेबिया मोड़ से हुई लापता, प्राथमिकी दर्ज
बेलहर (बांका). थाना क्षेत्र अंतर्गत जिलेबिया मोड़ से दरभंगा की एक महिला कांवरिया श्रद्धालु के लापता हो जाने के मामले में उसके परिजनों ने थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत अटही गांव निवासी जय नारायण यादव ने बताया है कि अपने गांव के लोगों के साथ सुल्तानगंज से देवघर पूजा करने के लिए 26 जुलाई को चली थी.

इसी क्रम में 27 जुलाई को हम लोग जिलेबिया मोड़ पहुंचे. जहां से आगे बढ़ने के बाद हमारी चाची त्रिलोकी देवी पति राम सकल यादव हम लोग के जत्थे से बिछुड़ गयी. काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

सड़क हादसे में जख्मी नेपाल निवासी कांवरिया की मौत

सुल्तानगंज में जल भरकर देवघर के लिए रवाना हुए नेपाल निवासी कांवरिया विगत रविवार को सड़क हादसे में घायल हो गये थे. घटना के बाद उनमें से एक जोकि गंभीर रूप से घायल था उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गयी.

मृतक राम अचल अहिर (44) नेपाल के कपिलवस्तु जिला स्थित कृष्णानगर नगर पालिका वार्ड नंबर 1 के रहने वाले थे. उनके साथ अस्पताल में मौजूद दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि उन लोगों के जत्थे में 9 लोग थे, जोकि शनिवार को नेपाल से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचे थे. जहां से श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन पकड़ कर सुल्तनगंज पहुंचे थे. जहां रविवार को जल भरकर पैदल देवघर के लिए रवाना हुए.

तारापुर से कुछ दूर पहले ही वे लोग टेंपो रिजर्व कर उसपर सवार हो गये. टेंपो पर सवार होकर तारापुर से कुछ दूर आगे पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही एक टेंपो ने उनके टेंपो में सामने से टक्कर मार दी. जिसमें तीन लोग घायल हो गये. घायलों में राम अचल अहिर, दिनेश कुमार चौधरी, जगनारायण शामिल हें. सभी घायलों को पहले संग्रामपुर पीएचसी ले जाया गया. जहां से राम अचल अहिर की स्थिति गंभीर देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.

जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गयी. उनके साथ मौजूद लाेगों ने बताया कि घटना के वक्त टेंपो पर राम अचल की पत्नी लीलावती यादव भी सवार थी. वहीं घटना की जानकारी उनके बेटे पप्पू यादव को दिये जाने के बाद वह भी बुधवार को भागलपुर पहुंच गया था. इधर बरारी पुलिस ने मृतक की पत्नी का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के परिजन संबंधित कागजातों के साथ शव लेकर नेपाल के लिए रवाना हो गये. परिजनों ने बताया कि मृतक राम अचल पेशे से किसान था और उसके पांच बेटे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version